नव उत्साह और नई उमंग है
नव विचार और नई सोच है,
नव दिशा और नई उड़ान है
नव हौंसले के साथ आई पैनल ये न्यू आज़ाद है।
नवाचार पेड़ी में करना जिसका मूलमंत्र है
नवयुग की तकनीकी लाना जिसका मूल उद्देश्य है,
नव हौंसले के साथ आई पैनल ये न्यू आज़ाद है।
नव ऊर्जा से भरे नवयुवक जिस पैनल की शान हैं
नवयौवन पेड़ी में लाना जिसका मूल संकल्प है,
नव हौंसले के साथ आई पैनल ये न्यू आज़ाद है।
नवनिर्माण पेड़ी में करना जिस पैनल ने ठाना है
नवजीवन पेड़ी को देना जिसका मूल इरादा है,
नव हौंसले के साथ आई पैनल ये न्यू आज़ाद है।
विकास हो या जय विकास,नहीं कर पाए कोई कल्याण
न्यू आज़ाद पर ही है अब भरोसा सबका अपरंपार
न्यू आज़ाद पर जब होगा इस पेड़ी का दारोमदार
विश्वास दिलाते हैं साथियों तभी होगा इस संस्था का उद्धार।
- सोनल तिवारी