Friday, 30 July 2021

रिटायरमेंट

 नौकरी से रिटायरमेंट हुआ है,ज़िंदगी अभी बाकी है

अभी तो इंटरवल हुआ है,पिक्चर अभी बाकी है।
जाने क्यों लोग इसे जीवन की संध्या कहते हैं
ये तो जीवन की नई शुरुआत होगी
जैसे पिक्चर में हीरो की री-एंट्री होगी, क्योंकि
अभी तो इंटरवल हुआ है,पिक्चर अभी बाकी है।
बहुत सुन ली सबकी,अब करूँगा अपने मन की
घर से ऑफिस, ऑफिस से घर बात हुई अब कल की।
अब तो पार्क में ठहाके ख़ूब लगाऊंगा
गाड़ी से पुरानी गलियों के चक्कर ख़ूब लगाऊंगा
शामें बीतेंगी अब दोस्तों के साथ गपशप में
दुपहरी की फुरसतों का मज़ा ही कुछ और होगा
रातें ट्विटर, इंस्टा और फेसबुक से रंगीन होंगी
नौकरी से रिटायरमेंट हुआ है,ज़िंदगी अभी बाकी है।
बीवी के साथ वर्ल्ड टूर पर जाऊंगा
मैं इतना बूढ़ा नहीं जो तीर्थ-यात्रा पर जाऊंगा
उम्र नहीं मेरी अब किशोर,रफ़ी के नग़मे गाने की
तमन्ना है मेरी डीजे वाले बाबू पर सबको नचाने की,
बच्चों के साथ अब दोस्त बनकर रहना है मुझे
क्योंकि नाती-पोतों के लिए सुपर कूल बनना है मुझे
अब तो मैं अपने मन का मौजी हूँ
रिटायर हूँ पर अपने घर की सीमा का फ़ौजी हूँ।
कॉलोनी में मेरा अलग ही रौब होगा
बिजली बिल ज़्यादा आने पर मेरा ही मशवरा क़ाबिले-ग़ौर होगा
सीनियर सिटीजन का तमगा ट्रेन की लोअर बर्थ के लिए रहने दो
दिल तो बच्चा है जी,इसे अभी बच्चा ही रहने दो
नौकरी से रिटायरमेंट हुआ है,ज़िंदगी अभी बाकी है
अभी तो इंटरवल हुआ है,पिक्चर अभी बाकी है।
सोनल"होशंगाबादी" की कलम से।



No comments:

Post a Comment