आज़ादी अब हो गई 75 की
फिर भी लगती नवयौवना सी!
मुख पर दमके अमृतकाल की आभा
माथे से हटा कलंक 370 का
सपना साकार हुआ "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" का
आज़ादी अब हो गई 75 की
केश हैं इसके मानो लहलहाती फसलें
खाद्यान्न के भरे भंडार,भूखा न कोई अब सोए
केश हो गए इसके पीले गेंहू के रिकॉर्ड उत्पादन से
आज़ादी अब हो गई 75 की
उंगलियों में इसने पहनी उत्तर पूर्व की 7अंगूठियां
अब नहीं इसे कोई डर माओवाद और चीनी कम्युनिस्ट ताकतों से
उपेक्षित उत्तर पूर्व बन गया आज़ादी का श्रृंगार
आज़ादी अब हो गई 75 की
जी20 की साड़ी पहने ये इठलाती
अप्रवासी भारतीयों को भी अपने सौंदर्य से रिझाती
विश्व गुरु बनने की ओर अब ये है क़दम बढ़ाती
आज़ादी अब हो गई 75 की
पैरों में इसने पहने "वंदे भारत" और "ऑपरेशन दोस्त" के जूते
एहसान फरामोश तुर्किए को भी मदद का हाथ बढ़ाती
वसुधैव कुटुंबकम् का पाठ सारी दुनिया को सिखलाती
आज़ादी अब हो गई 75 की
झोले में इसके मिलती हैं वैक्सीन की करोड़ों खेपें
फार्मा की ये रानी है, वैक्सीन मैत्री इसकी कूटनीति है
आयुर्वेद की महारथी ये "सर्वे भवन्तु सुखिनः" की माला जपती है
आज़ादी अब हो गई 75 की
आज़ादी का आंचल अब कोई न मैला करने पाए
आज़ादी का दामन अब कोई न छलनी करने पाए
इस पावन भूमि पर अब कोई कसाब न आने पाए
दूधो नहाए और पूतो फले ये अभिनंदन जैसे वीरों से
आज़ादी अब हो गई 75 की
ये 75 की युवा आजादी, ललकारती है अब दुश्मन को
तुम उड़ी दोगे,हम सर्जिकल स्ट्राइक देंगे
तुम पुलवामा दोगे,हम एयर स्ट्राइक देंगे,
तुम कश्मीर मांगोगे,हम पीओके भी लेंगे
तुम खालिस्तान बनाओगे,हम बलूचिस्तान भी लेंगे
हमने बस चलाई,तुमने कारगिल दिया
अब आगाज़ तुम करोगे, अंजाम हम देंगे।
आज़ादी अब हो गई 75 की
आज़ादी अब हो गई 75 की।।
- सोनल "होशंगाबादी"