मैं भारत मां की संतान
मेरा है ये देश महान,
तिरंगा झंडा जहां की शान
ये मेरा प्यारा हिंदुस्तान।
भगत सिंह , बोस और आज़ाद
चाचा नेहरू और कलाम,
झांसी की रानी और वीर शिवाजी
अहिंसा का पाठ पढ़ाते गांधी
वीरों की इस धरती की मैं संतान
मैं भारत मां की संतान।
अरबों लोग जहां पर रहते
अनेकों धर्म जहां पर बसते,
ईद,दिवाली,क्रिसमस और बैसाखी साथ मनाते
अनेकता में एकता दुनिया को दिखलाते
ऐसे अनूठे देश की मैं संतान
मैं भारत मां की संतान।
_सोनल तिवारी
No comments:
Post a Comment