Thursday, 23 May 2019

मैं हिन्दू हूँ

मैं ब्राम्हण हूं जब मै पढता हूँ और पढ़ाता हूँ मैं क्षत्रिय हूँ जब मैं अपने परिवार की रक्षा करता हूँ मैं वैश्य हूँ जब मैं अपने घर का प्रबंधन करता हूँ मैं शूद्र हूँ जब मैं अपना घर साफ रखता हूँ ये सब मेरे भीतर है इन सबके सयोंजन से मै बना हूँ क्या मेरे अस्तित्व से किसी एक क्षण भी इन्हे अलग कर सकते है क्या किसी भी जाति के हिन्दू के भीतर से ब्राहमण,क्षत्रिय ,वैश्य या शुद्र को अलग कर सकते है? वस्त्तुतः सच यह है कि हम सुबह से रात तक इन चारो वर्णो के बीच बदलते रहते हैं। मुझे गर्व है कि मैं एक हिंदू हूँ मेरे टुकड़े टुकड़े करने की कोई कोशिश न करे।

No comments:

Post a Comment