टिप टिप बरसती बूँदों का मौसम
काले गरजते मेघों का मौसम
तेज़ कड़कती बिजलियों का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
धरती की प्यास बुझाने का मौसम
आसमानी इंद्रधनुष के चमकने का मौसम
धरा के हरी चादर ओढ़ने का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
पेड़ों पर बहार आने का मौसम
शांत नदियों के मचलने का मौसम
सूखे तालों की तृप्ति का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
प्रेमियों के मिलन का मौसम
विरह की तपिश का मौसम
सावन के झूलों का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
नाचते मोर के प्रणय निवेदन का मौसम
उछलते मेंढ़कों के टर्राने का मौसम
व्याकुल पपीहे की तृष्णा बुझाने का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
प्रकृति के सौम्य और रौद्र रूप का साक्षी मौसम
केदारनाथ और केरल की बाढ़ का मौसम
विदर्भ की अंतिम आस का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
प्रकृति-जन्य मधुर संगीत का मौसम
तानसेन के राग मल्हार गाने का मौसम
कालिदास के मेघदूत की रचना का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
अरब के रेगिस्तान की उम्मीदों का मौसम
थार की बंजर ज़मीन पर फूटती कोपलों का मौसम
अफ़्रीकी हाथियों और जिराफों की मुरादों का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
काग़ज़ की कश्तियों को तैराने का मौसम
पानी भरे गड्ढों में छपाक से कूदने का मौसम
बचपन को फ़िर से ज़िंदा करने का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
भूले-बिसरे गीतों को सुनने का मौसम
बालकनी से बूंदों को निहारने का मौसम
चाय की चुस्कियों और पकौड़ों की गर्माहट का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
ग़रीब की झोंपड़ी की मरम्मत का मौसम
किसान की प्रार्थनाओं का मौसम
गीले कपड़े सुखाने की जुगाड़ का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
तेजस्वी रवि का अहं टूटने का मौसम
कीचड़ से कपड़ों के मैला होने का मौसम
किंतु मन की निराशा को साफ़ करने का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
मन की कस्तूरी के भागने का मौसम
और भागती गाड़ियों को रोकते बरसाती नालों का मौसम
सरकारी टेंडर की पोल खोलती धंसती पुलियाओं का मौसम
ये है बारिश का मौसम।
"होशंगाबादी" के कवि हृदय की कल्पनाओं का मौसम
नव-अंकुरण,नव-सृजन और नव-तरंग का मौसम
गर्मी के बाद बारिश जैसे दुख के बाद सुख आने का मौसम,
ये केवल बारिश का मौसम नहीं, ये तो है जीवन का मौसम।
सोनल"होशंगाबादी" की क़लम से।
No comments:
Post a Comment