Saturday, 30 March 2024

Holi at Mathura-Vrindavan-Barsana

So finally completed another thing of my wishlist & dt was to attend the world famous Holi celebration at Mathura-Vrindavan-Barsana. Though I had already been there in 2019 at Janmashtami, but celebrating Holi at these places is a complete unique experience which can't be described in words & is something beyond the imagination. It's once-in-a-lifetime experience wch everyone must have.


मेरी पिछली यात्रा में मैंने जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा वृंदावन को श्रीकृष्ण के भक्तिभाव में डूबा देखा और इस बार होली में रंगों से सराबोर...मथुरा से वृंदावन तक, गोकुल से बरसाने तक जहां देखो वहां जैसे रंग बिरंगे लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा हो। बांके बिहारी की संकरी गलियों में आप अपना सर ऊपर उठाने की भी हिम्मत नहीं कर पाते क्योंकि आप नहीं जानते कि कब कहां से आपके ऊपर गुलाल की बौछार होने लगेगी जो आपकी आंखों में तीर की तरह जा घुसेंगे। रिक्शा में बैठते ही ड्राइवर आपको पहले ही सचेत कर देता है कि रास्ते में जगह जगह आपके ऊपर बाल्टियों से पानी उड़ेला जायेगा, पानी की इस अनचाही बारिश में भीगते हुए आपको अपना धैर्य बनाए रखकर चेहरे पर मुस्कान लिए अपने मन में सिर्फ़ इतना सोचना है कि "बुरा न मानो होली है" ☺️

No comments:

Post a Comment