"एक शाम रिश्तों के नाम" बीते शनिवार रविन्द्र नाट्यगृह में समागम हुआ धार्मिक,आध्यात्मिक और पारिवारिक त्रिवेणी का,मौक़ा था पंडित विजयशंकर मेहता जी के आख्यान का। Panditji basically belongs to Ujjain who hs been teaching life management tips by Hanuman chalisa for last 10yrs in various cities,bt i've got d golden opportunity to listen hm ds Saturday only and it was a mesmerizing experience for me. Along with ds, he has also created a new mechanism to do Hanuman chalisa and dt is "Hanuman chalisa with breathing" means inhale/exhale with every line of Hanuman chalisa and luckily dt day morning only i'd experienced ds too in my Yoga class and dt experience ws smthing i can't explain here. Panditji also write a regular article named "Jeene ki raah" in Dainik bhaskar and nw hs new venture called "Shantam" is goint to start next year on 19th April on d spcl occasion of Hanuman jayanti. In Shantam, a proper training session of 20min will b provided by Panditji hmself to d devotees who want to learn hw to do Hanuman chalisa with breath. According to Panditji,v mst do ds jst for 5min in each prahar. Since v all know dt dere r 4Prahars in a day so 5*4=20min only v hv2 spend for this mental relaxation activity in a whole day and trust me,its like a Sanjeevani for ur inner peace.
Tuesday, 28 August 2018
Thursday, 23 August 2018
Youth icon Atalji
It was the year1996 wn i ws only 5yrs old and everybody ws watching live telecast of no confidence motion against d government wch ws lost by d ruling party BJP and PM Atalji ws giving hs emotional and historic speech. I still remember dt my Mom,Nana-Nani,Mama,both of my mausi..all of my family members were feeling so disappointed. I wasn't dt much disappointed bcz i ws unable to understand that wt ws exactly going on? Bt i ws feeling sad for Vajpayee ji bcz dt time he was the only politician i knew and 1thing I knew abt hm dt he ws a good human being and honest leader. D conclusion is dt,like me dere r so many youth who start favouring BJP Jst bcz of Atal ji and BJP Didn't let us down till the date.
विपक्ष के नेता
इस देश ने कई ऐसे बड़े नेताओं को देखा है जिन्हें राजनीति विरासत में मिली और जो सालों तक सत्ता में रहकर लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे जिसकी परिणति आज हमें देश के हर गली-चौराहों पर इनकी बड़ी-बड़ी मूर्तियों या सड़कों के नाम के बोर्ड पर दिखाई देती है। साथ ही देश की लगभग हर बड़ी योजना इन नेताओं ने ख़ुद के नाम से ही शुरू की। ज़ाहिर है कि इन नेताओं ने हर क़दम पर ख़ुद के नाम को प्रधानमंत्री के पद से बड़ा बनाने की कोशिशें कीं। इन सबसे जुदा दो महान राजनेता अस्तित्व में आये,पहले थे लाल बहादुर शास्त्री जी,जिनकी ईमानदारी और सादगी के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं और दूसरे थे हम सबके प्यारे अटल जी। हालांकि इन दोनों को राजनेता कहना शायद इनका अपमान होगा क्योंकि इनका व्यक्तित्व राजनीति से कहीं ऊपर था। शास्त्री जी को तो हमारी पीढ़ी ने देखा नहीं लेकिन वाजपेयीजी आज की पीढ़ी के मेरे जैसे कई नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। हालांकि वाजपेयीजी बाकी सभी नामचीन नेताओं की तुलना में सबसे कम यानी सिर्फ़ 6साल के लिए सत्ता में रहे,बाकी के पूरे 41साल वो विपक्ष में रहे यानी अटलजी अपने पूरे राजनीतिक करियर में सत्ता में व्याप्त भ्रष्टाचार और राष्ट्र-विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ एक शक्तिशाली सत्ताधारी परिवार से अकेले लड़ते रहे और आखिरकार किसी खानदानी विरासत के ज़रिए नहीं बल्कि अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सत्ता के शिखर तक पहुंचे। अपने राजनीतिक जीवन में पूरे समय विपक्ष में रहने वाले किसी नेता की इतनी अधिक लोकप्रियता हमने पहले कभी नहीं देखी और न ही शायद कभी देख पायें क्योंकि अटलजी जैसे लोग विरले ही पैदा होते हैं।
भीष्म पितामह
अटलजी पिछले 9साल से स्ट्रोक की वजह से मूक हो गए थे और पूरी तरह सार्वजनिक जीवन से भी दूर थे,उसके बावजूद दिल्ली में उनकी अंतिम यात्रा और फ़िर हरिद्वार में उनकी अस्थि-विसर्जन यात्रा में लोगों का सैलाब देखने को मिला और भारत के कोने-कोने से लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी थे और बंगाल,हैदराबाद,तेलांगना जैसी जगहों से भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे जिन स्थानों पर अटलजी के समय बीजेपी का नामोनिशान नहीं था। यहां तक कि भारत ही नहीं बल्कि हमारे लगभग सभी पड़ोसी देशों से राजनयिक इतने कम समय में उन्हें श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंच गए, भूटान और मलेशिया जैसे देशों में तो राष्ट्रीय ध्वज आधे दिन के लिए झुका दिया गया। दिल्ली में स्थित ब्रिटिश दूतावास में भी यूनियन जैक को झुका दिया गया। ये सब इस बात का प्रमाण है कि अटलजी 20वीं सदी के सबसे लोकप्रिय भारतीय नेता थे।
अटलजी नहीं रहे
राजनीति के पितृ पुरुष,प्रखर वक्ता,कवि हृदय और विरोधियों के भी चहेते पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीजी नहीं रहे। अटल जी भारत छोड़ो आंदोलन और आपातकाल के दौरान जेल में भी रहे, दोनों बार कालखंड भले बदल गया हो लेकिन परिस्थितियां लगभग एक जैसी थीं। चाहे अंग्रेज़ सरकार हो या इंदिरा सरकार,अपने विरोधियों को कुचलने में माहिर थे। लेकिन फ़िर भी अटलजी की महान शख़्सियत ही थी कि इंदिरा गांधी को उन्होंने दुर्गा का रूप कहा। अटलजी पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सांसद रहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरूजी के एक आलीशान होटल बनाने के प्रस्ताव का ये कहते हुए संसद में पुरज़ोर विरोध किया था कि नए-नए आज़ाद हुए देश में होटल से ज़्यादा हॉस्पिटल की ज़रूरत है।अटलजी देश के पहले ऐसे ग़ैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बने जिन्होंने पूरे 5साल तक सरकार चलाई वो भी 1-2नहीं बल्कि पूरे 22दलों के सहयोग के साथ जिनमें धुर वामपंथी और धुर दक्षिणपंथी थे।अटलजी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बरसों से चली आ रही कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए दिल से प्रयास शुरू किए और दुश्मन देश तक शांति-सद्भाव की बस लेकर गए लेकिन फ़िर भी ठीक उसके बाद जब दुश्मन ने पीठ पर छुरा घोंपते हुए कारगिल युद्ध छेड़ा तो कवि हृदय अटलजी ने दुश्मन को धूल चटाने में भी कोई क़सर नहीं छोड़ी।अटलजी पहले ऐसे विदेश मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र में जाकर हिंदी में भाषण दिया और उसके बाद ही संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देने की परंपरा शुरू हुई और उसी का नतीजा है कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी सभी विज्ञप्तियों को हिंदी में भी जारी करने की घोषणा की है। सभी प्रमुख नदियों को जोड़ने की क़वायद हो या चारों दिशाओं में स्थित देश के चार प्रमुख महानगरों को जोड़ने के लिए शुरू की गई स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना या दूर-दराज़ के गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,अटल जी ने हमेशा देश को जोड़ने के काम किये। उन्हें हमेशा राजनीति में एक अपवाद की तरह याद किया जाएगा।
Sanju
"संजू" एक ऐसे इंसान की कहानी बयां करती है जो परदे पर नायक लेकिन असल ज़िंदगी में खलनायक रहा है। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर की अदाकारी और राजू हिरानी का निर्देशन लाजवाब है लेकिन इस सबके अलावा इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि जिस व्यक्ति को देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अपराधी क़रार देकर जेल भेजा, उस व्यक्ति को इस फ़िल्म में बड़ी ही सफ़ाई से मासूम बनाकर पेश किया गया है। पिछले दिनों एक राजनीतिक दल ने फ़िल्म इंदु सरकार का प्रदर्शन रोकने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया क्योंकि उस फ़िल्म का बैकड्रॉप आपातकाल पर आधारित था और आपातकाल को हमारे देश के इतिहास में एक काला अध्याय माना जाता है। अभी हाल ही में भी इसी राजनीतिक पार्टी ने वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स पर भी आपत्ति जतायी है क्योंकि इनका कहना है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय के तथ्यों को ग़लत तरीके से पेश किया गया है। लेकिन इस पार्टी को संजू फ़िल्म पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि संजय दत्त के पिता जो इस पार्टी के प्रमुख नेता थे,उन्हें इस फ़िल्म में मसीहा बनाकर पेश किया गया है। इस तरह ये फ़िल्म हर वर्ग के लोगों को पसंद आ रही है। यहां तक कि मुम्बई को अपनी बपौती समझने वाली शिवसेना ने भी मुम्बई हमलों के लिए विस्फ़ोटक सामग्री अपने घर में छुपाने वाले एक अपराधी की इस बायोपिक पर चुप्पी साध रखी है। इस सबके बीच मुम्बई हमलों में मारे गए लोगों के परिवार वाले इस फ़िल्म के बारे में क्या सोचते होंगे,ये जानने की किसी को फ़ुरसत नहीं है।
Subscribe to:
Posts (Atom)