आज प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की कृपा से सीता नवमीं के शुभ अवसर पर मेरा रामचरितमानस मानस का पाठ समाप्त हुआ जो मैंने लगभग 1साल पहले शुरू किया था और संयोगवश टीवी पर प्रसारित रामायण का भी आज ही समापन हुआ। रामकथा पढ़ना तो कई लोग शुरू करते हैं लेकिन सभी एक निश्चित समय में पूरा नहीं कर पाते। इसलिए मेरा मानना है कि स्वयं भगवान की प्रेरणा से ही रामकथा पढ़ना या सुनना संभव है और छोटा मुंह बड़ी बात लेकिन पिछले 1माह में ये प्रेरणा मैंने अपने अंदर अनुभव की है।
It's my personal rqst to all belonging to any religion dt everyone must try to read atleast any1 holy book of either ur religion or any other religion wtevr u like. I know it's tough for working people so u can start reading only 10pages regularly bt do read as it will clear all ur doubts,answer all ur queries & it will change ur perspective to see d life and I can assure u abt dt.
And trust me after reading deze grt religious books by urself u won't need any Pandit, any Maulvi or any contractor of religion to understand d true meaning of d religion,u won't need any mediator who will instruct u abt do's & dont's of ur religion. It will tk u on d path of self enlightenment rather dn just being a hypocritical & orthodox fundamentalist.
लॉकडाउन के इस दौर में जब मैंने रोज़ाना 1:30-2घंटे रामचरितमानस का पाठ किया और टीवी पर भी रोज़ रामायण ही देखी तो जीवन पूरी तरह से राममयी लगने लगा था जिससे बाहर निकलना अब बहुत ही कठिन लग रहा है। रामकथा को पढ़ना और समझना बहुत ही सरल है और इसकी सरलता ही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है लेकिन इसे जीवन में उतारना बहुत ही कठिन है।
"चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़,
तुलसीदास चंदन घिसें, तिलक देत रघुवीर"
जय श्री राम🙏
No comments:
Post a Comment