Friday, 9 October 2020

NEW EDUCATION POLICY2020

These days India is going through a phase of change. In fact this complete decade will be remembered as a historical decade for our country. The country has achieved some very big milestones towards the growth of our country in each & every sector whether it is in Agriculture sector through Direct Benefit of Transfer(DBT), Industrial sector especially for MSME through huge increase in credit guarantee given by the government, Banking sector through Demonetization or in increased tax collection through GST. The government has launched Pradhan Mantri Awas Yojna to provide affordable housing to the urban poor along with the world's largest government sponsored healthcare program i.e. Ayushman Bharat Yojana. In the same manner of reforms, our Prime minister Mr. Narendra Modi has now come up with a revolutionary Education policy i.e. the New Education Policy.
Education policy can be considered like a back-bone for the country which provides essential support to the whole education system. Education policy is very much important to achieve the goal of providing quality education across the country. Without a compatible education policy the whole education system either may collapse or become irrelevant. Hence it requires timely up gradation to match with the evolving circumstances & social conditions. Therefore our government took the decision to form a new education policy.
It's been a magnificent history of education system in India since Vedic period. We read about the existence of Gurukuls/Ashrams in ancient India where students used to live & study under the guidance of saints. The world's oldest literature i.e. the 4 Vedas were written during this period. The ancient Indian sub-continent had some renowned universities for example, Nalanda & Taxila which are considered to be the oldest universities in the world. At that time students from across the globe used to come India to study in these universities. However it's really surprising to hear the fact that in modern times, the very first education policy was constituted in India after 21 years of independence by the Prime minister Mrs. Indira Gandhi in the year 1968. The main objective of this policy was to provide free & compulsory education to every children. After this, a new education policy was launched in 1986 that was again modified in 1992. This policy introduced the concept of a common entrance exam like JEE/AIEEE on all India basis for admission to all the professional or technical courses. 
Now our government has decided to replace the 34 years old national policy on education with the New education policy 2020. A committee was formed in Jan2015 under the chairmanship of late Mr. T.S.R.Subramanian to do research & analysis for the New education policy. The committee had submitted it's report in May2016 based on which the draft NEP was submitted in the year 2019 by the drafting committee headed by eminent former ISRO scientist Dr. K. Kasturirangan. After this, the Ministry of Human Resource Development (HRD) started the consultation process for the New education policy from across the country upto the level of Gram panchayat. Then after receiving & incorporating a number of suggestions the final draft was approved by the Union cabinet and released by our Prime minister on 29th July 2020. Along with this, the HRD ministry is now officially named again as Education ministry.
The vision of NEP2020 is to make India a global knowledge superpower. It is designed to revamp our British era education system to meet up the requirements of today's competitive world. According to NEP learning should be holistic, integrated, enjoyable & engaging. It is a progressive shift towards a more scientific approach to education. Some of the important highlights of this policy are:

1. Early Childhood Care & Education (ECCE):- 
In NEP2020, the existing 10+2 system will be replaced by a new curricular structure of 5+3+3+4 corresponding to the age groups of 3-8, 8-11, 11-14 & 14-18 years respectively. This system will comprise schooling of 12 years along with 3 years of Anganwadi/Pre-schooling, thus the new education policy has covered the age group of 3-6 years with emphasis on compulsory education in early childhood.
2. Education in Mother tongue:-
According to the New education policy, teachers will teach lessons in mother tongue or regional language up to Class 5 so as to avoid any kind of language compulsion. The policy states that children learn more quickly in their home language. This will be applicable in both public & private schools.
3. Establishment of a single apex body:-
Statutory organizations like UGC & AICTE etc will be replaced by Higher Education Commission of India (HECI) that will be set up as a single governing authority for entire higher education, excluding medical & legal education. HECI will consist of four independent agencies named National Higher Education Regulatory Council (NHERC) for regulation, General Education Council (GEC) for standard setting, Higher Education Grant Council (HEGC) for funding & National Accreditation Council (NAC) for the accreditation. 
4. Focus on Extra-curricular & Vocational stream:-
In India co-curricular activities like sports has always been underestimated. Due to this kind of mindset, we are still lagging far behind in the Olympics as compared to other countries. Under NEP2020, there will be no rigid difference between curricular & extra-curricular activities, between vocational & academics streams. 
We Indians mostly focus on memorization of concepts & sharp memory or good grasping capacity is often misinterpreted as intelligence in our country. Students with sharp memory always get good marks in exams because of their theoretical knowledge but most of them don't get good jobs due to the lack of practical knowledge. Unfortunately previous education policies of India didn't mention anything regarding job-oriented education. To overcome this drawback now Vocational training will be started in schools from 6th standard. This is definitely going to completely change the overall growth of our students.
5. No Dropouts:-
This is something what we can call a true educational reform. We know that in our country many of the students have to leave the college in middle of the course without getting a degree due to some unfavorable social & economic conditions. The NEP2020 provides multiple entry & exit options with appropriate certification for this period. The college will give certificate after completing 1 year in a course, a diploma after 2 years & a Bachelor's degree after a 3 year programme. The government is also going to set up an Academic Bank of Credit for digital storation of academic credits earned from different institutions that can be transferred & counted towards final degree earned.
6. Significant role of Teachers:-
The NEP emphasizes teachers to be at the center of the fundamental reforms in the education system. By the year 2030, the minimum degree qualification for teachers is going to be a 4-year integrated B.Ed. degree. As per NEP2020 the states will have to fill the vacant posts of Teachers. The policy focuses on improvement of the ratio b/w students & teacher. It states that there should be a teacher available on every 30 students. 

Apart from these key points, NEP incorporates many other interesting features like:
  • The government has launched a Digital learning platform named DIKSHA (Digital Infrastructure For Knowledge Sharing) to enhance equitable education for students.
  • For the very first time, the national education policy of India has included some provisions for 3rd gender or transgenders. For this, a separate Gender inclusion fund is allocated for inclusion of women & transgender people in NEP.
The aim of the new education policy is the universalization of education with 100% Gross Enrollment Ratio (GER) in school education by the year 2030. Although dropout rates have been declined in higher education during last 5 years. The government has taken a number of corrective measures to minimize the dropout rate. Recently in a webinar our Education minister Mr. Ramesh Pokhriyal 'Nishank' said that many other countries are also referring to the New Education Policy of India. 
In the Colonial era, Britishers made education policy for slave Indians when the East India Company needed educated Indians for routine clerical jobs because it was cheaper to get Indians rather than Englishmen from England for such small level jobs. They wanted Indians who could understand English so that they could work like interpreters b/w the British government & the locals. They wanted Indians to be educated in the western style of education. They started a new education system in India not to educate Indians but only for fulfilling the needs of the colonial empire. 
Once the great Nelson Mandela said that, "Education is the most powerful weapon you can use to change the world" but unfortunately the education policies implemented in the early years of post independence failed to construct a proper base of education system in India as those were highly influenced by the colonial era education system. There was an overemphasis on bookish knowledge, students were not provided practical experiences where they could apply theory to everyday life. Even the teachers didn't receive the needed training. That time the purpose of education in India was not to receive education but to only pass the exams. Such inappropriate education system completely failed to provide the quality education & produced graduates who were not competent enough to grab a good job. This degraded level of education increased unemployment in our country. Our previous education policies only made us job seekers not the job providers & still we outsource a huge no. of manpower to the developed countries like USA. India is a country of  brilliant minds & with the help of a good education policy it could become the country providing the most number of employers contrary to the current percentage of unemployed youth.  The New Education Policy 2020 shall definitely lead the country towards becoming a "Vishwa-Guru"

Sunday, 13 September 2020

Fake Bollywood

It's almost 90 days of Bollywood actor Sushant Singh Rajput's mysterious death & the mystery still remains unsolved. Some people have declared it a suicide while others are calling it a murder. Meanwhile the Supreme court of India has handed over the case to Central Bureau of Investigation (CBI), another central agency Enforcement Directorate (ED) had been also investigating the money-laundering angle in the actor's death & now the Narcotics Control Bureau (NCB) also got involved in this case. Along with these bigger agencies, the late actor's millions of fans & Media channels are also investigating the case and regularly disclosing the secrets which nobody else knows. Some intellectuals are opposing this kind of Media trial but one question arises here that why Bollywood biggies have been so cold for the campaign "JusticeForSSR"?  Why the Bollywood's so called celebrities who used to be so vocal on various political & social issues in recent years are maintaining a safe distance from this case? Rather now some of them have suddenly appeared in the favour of the prime accused Rhea Chakraborty. Either they are afraid of anything or a few of them might be involved in this conspiracy?

A small town boy SSR belonging to an upper middle service class family, a pampered child grown up with 5 elder sisters, a national rank holder in AIEEE, a winner of Physics Olympiad, an scholar of Astro-physics who becomes an Engineering dropout just to chase his dreams. Despite having such excellent academics this introvert & shy boy starts finding himself in Dance & Drama. He began his journey alone towards an unpredictable career & came to the city of dreams Mumbai. Initially he worked as a background dancer & later on got selected for a role in a daily soap. He became very popular But he always believed in taking risks, so he left the show whereas he didn't have any offers for the films at that time. Soon he grabbed attention of Bollywood because he had all the characteristics to become a HERO. He was hard working, good looking, charming with a killer smile, amazing dancer & above all of these he was a natural actor. He had done very risky projects in a very short timespan of his career & became a Star. But Bollywood never realized his true potential because he was an outsider!

Thousands of young girls & boys come to Mumbai having a dream to be appear on the big screen; they struggle very hard, they spend months while sleeping on the Footpaths & eating only Wada-pav, they roam around shooting studios where their entry is prohibited strictly, they give hundreds of auditions per day just to get one break in movies that can change their lives. However, 90% of these strugglers never get a chance & their time got wasted; some of them return back to their hometowns while others who don't have enough guts to return with this failure decide to stay in the city. These guys become taxi drivers & the girls become bar dancers. Although the scenario has been changed in recent years after TV industry came in limelight. Ekta Kapoor, founder of the Balaji telefilms had given new wings to the small screen. The lady gave that one chance to several struggling newcomers out of them many have become a popular face of the TV industry. Few of them got a break in movies too like Sushant Singh Rajput. Our former HRD minister Mrs. Smriti Z.Irani had also been a very famous TV Bahu on a long running serial.

Earlier, people wishing to work in films started doing theater to test their acting capability in front of live audience where there couldn't be any retakes. The alumnus of National School of Drama (NSD) including Naseeruddin Shah, Anupam Kher, Rohini Hattangadi, Om Puri, Ratna Pathak Shah, Irfan Khan, Ashutosh Rana & many more had set up new benchmarks of acting. Doing theater for years was not the guarantee of getting a big commercial break so in the decade of 90s, strugglers chose comparatively a shortcut to enter into the film industry through modelling. They started to participate in several beauty contests & fashion shows. Now things have become much easier for the aspiring actors after revolution of Social media. Social media gives a platform to showcase one's acting,dancing or singing talent with immediate response from the audience. Over-the-top or OTT platforms like Netflix & Amazon have completely changed the equation of showbiz. At present when cinema halls are shut due to Covid19 pandemic, subscribers of these platforms are increasing rapidly. Although in the beginning web series with some unique & thrilling concept were released which gained critical acclaim & appreciation from the viewers as well, but now it has become an open platform to present nudity & vulgarity as there is no censorship over OTT.

During the initial days of Indian cinema, respectable families didn't used to allow their children to act in the films. That's why many popular actors like Dharmendra had to run away from their homes to Mumbai without informing their parents. This condition was much tougher for the ladies as acting in the films was not considered good for girls. In later years, many poor girls started working in films because they just needed a job to feed their families. While coming to the 80s & 90s, girls belonging to normal middle class families along with some big business families too entered in Bollywood & became popular actresses like Dimple Kapadia & Neelam etc. These girls were not helpless to earn money for their families but still they choose Acting as a career because they simply loved to do it. Some of them have switched their career to acting, for ex. veteran actresses like Jayaprada & Smita Patil while the former was a renowned dancer & the latter was a news anchor. In the decade of 90s when the gorgeous Madhuri Dixit just rocked the big screen with her chartbuster dance numbers, then every college going girl of that time started dreaming of becoming like her only. Her smile, her hairstyle, her fashion statement & most of all this her dance moves made everyone crazy for her. After this many girls ran away from their homes willing to become an actress. 

In India, some Bollywood & Cricket personalities are literally worshiped like a God whether it is Amitabh Bachchan in North India, Rajnikanth in South India or Sachin Tendulkar in Pan India. Fans of Bollywood stars follow them blindly without knowing the reality hidden behind this glamour world. The Film actors are considered as a role model for youth, are they deserving enough to be called a role model? Well! SSR death case has proven to be an eye-opener for the common public. It has actually exposed the real face of the fake Bollywood industry. It has shown us the darkness of this glamour industry. These Bollywood celebrities are nothing but only bundle of lies. Their ugly faces are hidden behind the layers of professional make-up & expensive surgeries, their bodies are merely like skeleton coated with so much of Plastic and their abusive words are hidden behind their advanced English speaking skills. This case has revealed that how the bigger names of Bollywood always feel insecure of the new talent coming in the industry. If any young actor like SSR is not interested to be a part of their group or going to their parties, they gang up against the newcomer & try to degrade him with the help of paid media or any other means. Even they hire paid followers on Social media platforms like Twitter & Instagram etc. to show their fake popularity. Recently some of the Bollywood celebrities like Deepika Padukone, Priyanka Chopra & Baadshah etc. have been summoned by the Mumbai police in connection with a racket which creates & sells fake social media followers & 'likes'. Casting couch is like an unofficial contract in Bollywood for getting films, no matter you are a boy or girl; you have to sleep with your Producer/Director/Co-actor just to grab a role in their movies. Even guys are facing this too if the Producer/Director is Gay/Bisexual. Now these monsters are not limited to the sexual harassment of girls, they are hunting young boys as well to fulfil their unusual demands in exchange for offering them a role in their movies. In 2018, the International MeToo movement shook the bollywood when a number of women opened up & shared their stories about being abused by top guns of Bollywood. Famous Director Sajid Khan has been accused with such allegation by multiple women. Meanwhile the investigation of SSR death case, rumours are coming out that some big Bollywood names are Peadophiles & are involved in Child trafficking. Now the prime accused in this case Rhea Chakraborty has reportedly disclosed to the NCB that 80% of Bollywood celebrities procure & consume Drugs and are actively involved in the drug cartel. The Bollywood-Underworld nexus is not a new thing & we have often come across news reports about several actors whose names have come in the forefront when we talk about the connection with D company. 

Now in 21st century things have changed a lot. Now parents support the children to follow their dreams whatever they are.  Sometimes they give financial help to their struggler son/daughter to establish them in Mumbai which is very good. But now-a-days we can see that some parents are so desperate to get instant success for their child that they are just pushing them to the acting field. This may be due to another side effect of social media that now everyone wants to show off their high standard of living. They want to become famous overnight, they want to increase their income & they want to live a luxurious life so they use their kids to achieve all these things. We see 5-6yrs old kids or teenagers in different type of reality shows & even in daily soaps where they work for hours. Is it not a kind of Child labour? In reality shows these small kids face elimination every week, to avoid getting eliminated they try to give their 200% in their performance, they continuously try to fulfill the expectations of their parents & society. They know that millions of people around the globe are watching them on TV & voting for them, is this level of stress good for the mental health of the kids? How do they find time for their studies? I am not against any teenager who want to make a career in Film industry or the parents who want to see their children in Films or TV shows, but my concern is only that childhood of any child should not be compromised at any cost. Let them enjoy their childhood or teenage fully in a normal environment with common people till they become 18 & then let them decide whatever career they want to choose.

The bollywood that always promotes nudity & sexism for the sake of fake Feminism; these are the people who always try to defame our country in the name of Freedom of Speech. This is the place of shameless people with copied creativity. So first of all I wanna request to the owners of reputed educational institutions that instead of inviting these people for your annual functions you must invite some poets/writers/real life heroes so that our young generation could be inspired in a good way. Is it ok for the parents to see their child singing the rap songs full of abusive words, the songs that encourage youth to become an Alcoholic, the songs that represent woman as merely a materialistic thing. So what do you think that a child would enjoy to be in what place, a School or a Shooting set? Which place is more safe for your child? Which company would you prefer for your child, other children of same age & good teachers or so called Bollywood celebrities who are involved in so many scandals? Decision is yours....

Friday, 21 August 2020

जनता की अदालत

 "सिंहासन ख़ाली करो कि जनता आती है" राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की ये पंक्तियां हर दौर में प्रासंगिक रही हैं लेकिन आज सोशल मीडिया के दौर में ऐसा लग रहा है जैसे इन पंक्तियों में प्राण आ गए हों l जैसे हर सिक्के के दो पहलु होते हैं ठीक वैसे ही सोशल मीडिया के भी अपने नफ़े-नुकसान हैं l जैसा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि "अति सर्वत्र वर्जयेत" इसी तर्ज़ पर सोशल मीडिया का भी आवश्यकता से अधिक उपयोग हमारी व्यक्तिगत सेहत के लिए हानिकारक  है लेकिन इसके विपरीत यदि सोशल मीडिया का सावधानी-पूर्वक और समझदारी से उपयोग किया जाये तो ये समाज में क्रांतिकारी बदलाव भी ला सकता है जो हाल की कई घटनाओं में हमने देखा भी है l इसमें सबसे ताज़ातरीन घटनाक्रम है फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मृत्यु का.... इस दुखद घटना के बाद उमड़े जन-सैलाब ने अब सुनामी का रूप ले लिया है जो संभवतः अपने साथ महाराष्ट्र सरकार को भी उखाड़कर बहा ले जाएगा l 

ग़ौरतलब है कि प्रतिभावान कलाकार सुशांत सिंह 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे; जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंचकर महज़ आधे घंटे के भीतर ही इसे आत्महत्या क़रार दे दिया l इसके बाद मुंबई पुलिस ने इसे मानसिक अवसाद से जोड़कर एक निहायती कमज़ोर स्क्रिप्ट तैयार की जिसकी थीम थी भाई-भतीजावाद और जिसके खलनायक थे बॉलीवुड के कुछ तथाकथित बड़े फ़िल्म निर्माता l इसके बाद बिना कोई एफ़आईआर दर्ज किये मुंबई पुलिस ने लगभग 2 महीने तक फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े 56 लोगों से अनौपचारिक पूछताछ की या यों कहें कि चाय पर चर्चा की l  सुशांत की मौत के ठीक 1 हफ़्ता पहले सुशांत और कई बॉलीवुड कलाकारों की मैनेजर रह चुकी दिशा सलियान नाम की एक युवती की एक बिल्डिंग की 14 वीं मंज़िल से गिरने के कारण मृत्यु हो गयी थी और उसे भी मुंबई पुलिस ने अपनी अलौकिक शक्ति का प्रयोग करते हुए आत्महत्या का मामला ही क़रार दिया था l  इसी तरह 90 के दशक की टॉप अदाकारा दिव्या भारती की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत को भी दुर्घटना घोषित कर दिया गया था l दिव्या भारती की मौत को लेकर आज भी लोगों के मन में सवाल हैं लेकिन उस समय उन सवालों को रखने का कोई आसान और मज़बूत ज़रिया उपलब्ध न होने की वजह से उस केस को भी दबा दिया गया l  

सुशांत केस में भी मुंबई पुलिस को आत्महत्या वाली अपनी इस लचर पटकथा पर पूरा भरोसा था, लेकिन इस बार जनता आत्महत्या की इस मनगढ़ंत कहानी को मानने के लिए तैयार नहीं हुई और पहले दिन से ही लोग सोशल मीडिया पर सुशांत की हत्या की आशंका जताने लगे l  इसके बाद जो हुआ वो अप्रत्याशित था जब आम जनता ने एक हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस की जांच को नकारते हुए ख़ुद इस मर्डर मिस्ट्री की तह तक जाने का निश्चय किया और लोग स्वयं अपने-अपने स्तर पर इस केस से जुड़े सबूत और गवाह ढूँढकर लाने लगे l ज़ाहिर है कि ये लोग घटना-स्थल पर नहीं जा सकते थे लेकिन मौत के दिन मीडिया चैनलों पर दिखाई जा रही फुटेज और सुशांत के शव के वायरल हुए फ़ोटोज़ के आधार पर ही इन लोगों ने इस केस का बारीकी से अध्ययन करना शुरु कर दिया l जो साक्ष्य मुंबई पुलिस 2 महीने में भी नहीं ढूंढ पाई या यों कहें कि जान-बुझकर नज़रअंदाज़ करती रही, जिन कड़ियों को पुलिस एक राजनीतिक दबाव के चलते नहीं जोड़ पाई, इस केस से जुड़े इन तमाम बिंदुओं को लेकर पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर क़यास लगाए जा रहे थे l सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद तो मीडिया चैनलों ने भी इस मामले को कवरेज देना कम कर दिया था लेकिन सुशांत के प्रशंसक लगातार इस केस से जुड़े रहे और इस मामले से जुडी अहम जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा करते रहे l धीरे-धीरे लोगों की भावनाएं एक जन-आंदोलन में तब्दील हो गयीं जिसका सबसे बड़ा मंच बना सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म l ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर सुशांत को इंसाफ़ दिलाने के लिए  #JusticeForSSR और #WarriorsForSSR जैसे हैशटैग की बाढ़ आ गयी जिसके बाद कई नामी वकील, बड़े नेता और मीडिया चैनल भी इस मुहिम के समर्थन में उतर आए l ये शायद भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व के इतिहास में पहली बार घटित हुआ है जब सोशल मीडिया पर चले किसी आंदोलन ने इतना व्यापक और सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है जो केवल एक राज्य या देश तक सीमित नहीं रहा बल्कि दुनिया भर के करोड़ों लोग इसमें शामिल हो चुके हैं l 

ऐसा ही व्यापक जन-आंदोलन हमें साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद देखने को मिला था जिससे व्यथित होकर पूरे देश का खून खौल उठा था और सरकार को जुवेनाइल एक्ट में संशोधन करना पड़ा l इतिहास गवाह है कि जनता ने जब-जब संगठित होकर कुछ करने की ठानी है तो समाज में परिवर्तन आया है; बड़े-से-बड़े साम्राज्यों को भी जन-क्रांति के आगे झुकना पड़ा है चाहे वो भारत का स्वाधीनता संग्राम हो, दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के विरुद्ध आंदोलन हो या 70 के दशक का चिपको आंदोलन l इनमें चिपको आंदोलन का तरीका बड़ा ही दिलचस्प था जिसके तहत उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में सरकार द्वारा तेज़ी से काटे जा रहे जंगलों को बचाने के लिए वहां की सैंकड़ों स्थानीय महिलाएं पेड़ों से चिपककर खड़ी हो गयीं, जिनके दबाव में तत्कालीन इंदिरा गाँधी सरकार को पेड़ों की कटाई का अपना फ़ैसला वापिस लेना पड़ा था l चिपको आंदोलन का उल्लेख हमें सदियों पहले सन 1730 में भी मिलता है जब राजस्थान के एक गाँव में पेड़ों को बचाने के लिए बिश्नोई समाज के सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान दे दी थी l  चिपको आंदोलन महात्मा गांधीजी के सत्याग्रह आंदोलन से प्रेरित है; गांधीजी ने अपने हर आंदोलन में जनता से समर्थन माँगा चाहे वो असहयोग आंदोलन में जनता से अंग्रेज़ी हुकूमत को सहयोग न करने की अपील हो, सत्याग्रह आंदोलन में क़ानून तोड़कर गिरफ़्तारी देने की सिफ़ारिश हो या स्वदेशी आंदोलन में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने की बात हो l  गांधीजी आम जनता की शक्ति से वाकिफ़ थे जो हमारी स्वाधीनता का आधार-स्तंभ बनी l 

हम जानते हैं कि आज़ादी के कुछ वर्षों पश्चात् ही हमारे देश में सरकारी भ्रष्टाचार ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे जिसका विरोध करने वालों को बलपूर्वक दबाने के लिए ही एक तानाशाही फ़ैसला सुनाते हुए तत्कालीन महिला प्रधानमंत्री ने आपातकाल लागू कर दिया था जो 21 महीने लंबा चला l  लगभग 2 वर्ष तक चले इस कालखंड में नागरिकों के समस्त मौलिक अधिकार समाप्त कर दिए गए थे एवं प्रेस और न्यायपालिका की स्वायत्ता भी छीन ली गयी थी l इंटरनेट युग से पहले की सरकारें काफ़ी भाग्यशाली थीं क्योंकि उन सरकारों की कारगुज़ारियाँ अरसे तक आम जनता से छुपी रहीं; इनके भ्रष्टाचार अधिकतर मामलों में विपक्षी दल की  सरकार बनने के बाद ही उजागर होते थे जब इनके ख़िलाफ़ केंद्रीय जांच एजेंसियां प्रकरण दर्ज करती थीं l आज़ादी के बाद बने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में भी इतिहास को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया, तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए बड़े ही सुनियोजित तरीके से सांस्कृतिक अतिक्रमण किया गया l केवल एक राजनीतिक परिवार को लाभ पहुँचाने के लिए तुगलकी फ़रमान धड़ल्ले से बेरोकटोक जारी होते रहे, क्योंकि तब संचार के इतने तीव्र साधन नहीं थे और जनता के पास अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देने का ज़रिया उपलब्ध नहीं था लेकिन आज परिदृश्य पूरी तरह से बदल चुका है l  मेरा मानना है कि इस मामले में सोशल मीडिया जनता के लिए वोट से भी अधिक लाभदायक है, क्योंकि वोट देने के लिए तो हमें फ़िर भी 5 साल तक एक भ्रष्टाचारी सरकार को ही झेलना पड़ता है लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिये हम इस पूरी अवधि में घर बैठे सरकार को नियंत्रित कर सकते हैं l पहले विधायक-सांसद चुनाव जीतने के बाद फ़िर अगले चुनाव के समय ही अपनी शकल दिखाने आते थे लेकिन अब ऐसे कामचोर जन-प्रतिनिधियों को जनता सोशल मीडिया पर ही सबक सिखा देती है l  आज काफ़ी हद तक सरकारों को अपने निर्णयों में पारदर्शिता रखनी पड़ती है; आज आप आम आदमी को बेवकूफ़ नहीं बना सकते क्योंकि उसके फ़ोन पर देश-दुनिया की हर जानकारी उपलब्ध है l  पहले जिन नेताओं के दर्शन के लिए पब्लिक को वर्षों कठोर तपस्या करनी पड़ती थी, आज उन नेताओं से हम सोशल मीडिया के ज़रिये घर बैठे सीधे संवाद कर सकते हैं l इस परंपरा का श्रेय निश्चित रूप से पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी को दिया जाना चाहिए जिन्होंने सबसे पहले सिर्फ़ एक ट्वीट पर आम लोगों को सीधे मंत्रालय से सहायता पहुंचानी शुरू की l  मीलों दूर बैठे किसी भी आम आदमी के एक ट्वीट पर दिल्ली में बैठे कैबिनेट मंत्रियों का त्वरित उत्तर देना एक क्रांतिकारी क़दम था जिसकी अपेक्षा करना भी हम लोगों के लिए कल्पना से परे था l 

निर्भया और सुशांत केस के बाद उपजे जनाक्रोश को सोशल मीडिया ने सकारात्मक दिशा दी जिसके सुखद और आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए; हालांकि इसके विपरीत हाल के वर्षों में घटित कई घटनाओं में सोशल मीडिया के ज़रिये ही भ्रामक संदेश फ़ैलाकर समाज को बांटने की साज़िशें भी की गयीं जिसके परिणामस्वरूप होने वाले उपद्रवों में जान-माल का भारी नुकसान भी हुआ l सोशल मीडिया आम जनता के हाथ में दिया गया एक ऐसा ब्रह्मास्त्र है जिसका प्रयोग अगर सोच-समझकर किया जाये तो ये हमारे जीवन में अनपेक्षित सकारात्मक बदलाव ला सकता है, लेकिन अगर ये ग़लत हाथों में पड़ जाए तो प्रलय भी ला सकता है l ये समाज को संगठित करने वाला भी है और विभाजनकारी भी; ये एक आम आदमी को प्रसिद्धि के शिखर तक पहुंचा सकता है तो किसी मशहूर इंसान को चंद घंटों में अर्श से फ़र्श पर ला सकता है; ये सत्यान्वेषी भी है तो अफ़वाहों का भंडार भी है; ये अपनी रचनात्मकता और कला को प्रस्तुत करने का मंच भी है तो अश्लीलता का बाज़ार भी है l  कुल मिलाकर सोशल मीडिया मानव समाज के लिए एक अभिशाप साबित होगा  या वरदान, ये पूर्णतः हमारे विवेक पर निर्भर करता है l

 

Friday, 14 August 2020

आज़ादी

आज़ादी की आबो-हवा में सांस ले रहे है

खुशकिस्मत हैं कि हिंदुस्तान में जी रहे हैं

वतन पर क़ुर्बान होने वाले मरकर भी नहीं मरते
जोश-ए-जुनून की मिसालें बनकर हर घर में जिंदा रहते हैं
जंग-ए-आज़ादी के सिपाही कभी ख़ामोश नहीं होते
अफ़साना बनकर फ़िज़ाओं में गूंजा करते हैं
आज़ादी के परवाने आग से खेला करते हैं
शमा बनकर अंधेरी बस्तियों को गुलज़ार करते हैं
आज़ादी के दीवाने आंधियों में मशाल जलाते हैं
ज्वाला बनकर देशभक्तों के हृदय में दहका करते हैं
आज़ादी के रखवाले जान हथेली पर लिए चलते हैं
गुलशन बनकर सेहरा में महका करते हैं
आज़ादी के मतवाले तिरंगे में लिपटे आते हैं
सरफ़रोशी तमन्ना बनकर हर दिल में धड़का करते हैं
आज़ादी के पैरोकारों की शायद यही एक वसीयत होगी
सबको बराबरी से मिले ये जायदाद,कोई न इसमें हिमाक़त होगी
पर अमानत-ए-आज़ादी छोड़ गए किन बेफ़िकरे हाथों में
आज़ादी का अनमोल हीरा जड़ा गया चोरों की दाढ़ी में
भ्रष्ट सरकारों ने जब आज़ादी की इज़्ज़त लूट ली
तो केसरिया आज़ादी ने धर्मनिरपेक्षता की हरी चादर ओढ़ ली
केरल और बंगाल में आज़ादी पर अनुसंधान होने लगे
अब अभिव्यक्ति की आज़ादी के राजनीतिक अनुष्ठान होने लगे
"भारत तेरे टुकड़े होंगे" ऐसे मंत्रों के आवाहन होने लगे
आज़ादी की देवी जब उतरी जेएनयू के मैदान में
आज़ाद देश के मानसिक ग़ुलाम देश से आज़ादी मांगने लगे
आज़ादी के दामन पर असहिष्णुता का कीचड़ उछालने लगे
अड़ियल अमेरिका से गुस्ताख़ चीन तक
कट्टरपंथी अरब मुल्क़ों से नापाक पाकिस्तान तक
दमिश्क से बारूद के ढेर पर बैठे बेरूत तक
आज़ाद परिंदे "होशंगाबादी" की आरज़ू है बस इतनी कि
आज़ादी की अलख जगाओ,आज़ादी की हवस नहीं
आज़ादी के लिए अभिनंदन बनो,आतंकवादी नहीं।

सोनल "होशंगाबादी" की क़लम से।










Tuesday, 4 August 2020

अयोध्या

फ़िर लौट आयी है अयोध्या की रौनक
भादो में हुई है दिवाली की सी जगमग
चहुंओर जय श्रीराम का नारा है गुंजायमान
भव्य मंदिर में होंगे अब रामलला विराजमान।
अंधकार मिटा है सदियों का
फ़ल है अथक परिश्रम का
स्वप्न है सलोना पीढ़ियों का
मंज़र ये सुहाना शाम-ए-अवध का।
प्रफ़ुल्लित है जग,हर्षित है मन
महामारी से तंग,दुनिया है दंग
पीली रंगी अयोध्या में,अरसे बाद बसंत ऋतु आयी है
सुनसान पड़ी अयोध्या में,फ़िर से ख़ुशहाली छाई है
त्रेता युग में वनवास और कलियुग में टेंट वास
पांच सौ बरसों से हिंदुओं की एक ही आस
सनातन संस्कृति का अब और नहीं होगा उपहास।
कारसेवकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
भव्य मंदिर पर जब भगवा ध्वज लहराएगा
सरयू तीरे रघुकुल का गौरव पुनर्स्थापित होगा
हिन्दू आस्था का केंद्र अवध अब पुनर्जीवित होगा।
नेपाल से श्रीलंका तक राम,कंबोडिया से कोरिया तक राम
हिंदी की सरलता हैं राम तो उर्दू की नफ़ासत हैं राम
क्षत्रियों के राजा राम तो आदिवासियों के बनवासी राम
अहिल्या के हैं राम तो शबरी के भी राम
हनुमान के हैं राम तो केवट के भी राम
वाल्मीकि के राम तो तुलसी के भी राम
हिंदुओ के हैं राम तो इंडोनेशिया के मुस्लिमों के भी राम
किसी एक संप्रदाय के नहीं,हम सबके हैं राम।
आओ हम मिलकर राम-राज्य का संकल्प करें
जात-पात के बंधनों को तोड़ने का संकल्प करें
मज़हबी मनमुटावों को भूलने का संकल्प करें
भारत को पुनः विश्व-गुरु बनाने का संकल्प करें
"होशंगाबादी" के मन में तो टीस है
जो अयोध्या की पावन भूमि से कोसों दूर है
फ़िर भी रोम-रोम रोमांचित है
किंतु कुछ बातों से मन आशंकित है
बस ध्यान रहे कि दंभ कभी न आने पाए
आध्यामिकता आडंबर की भेंट न चढ़ने पाए
आत्म-सम्मान अभिमान की शक़्ल न लेने पाए
धार्मिक आयोजन हुड़दंग कभी न बनने पाए
जय श्रीराम का नारा हिंसक कभी न होने पाए
कट्टरता से हिंदुत्व की छवि धूमिल कभी न होने पाए
"वसुधैव कुटुम्बकम" की राह से पथभ्रष्ट कभी न होने पाएं

रामभक्त सोनल"होशंगाबादी" की क़लम से।



Friday, 24 July 2020

Happiness is the key

Intelligent people share their knowledge & inspire others to get intelligence like them. We people talk about our achievements which is usually measured by our bank-balance in this materialistic world. There are many people to share knowledge or give free advice but very few are there to spread happiness. Happiness is something that can be achieved so easily yet very difficult to achieve. If i am asked to rank these things from lowest to highest position, then my order will be Money, Wisdom & above both of these will be Happiness. Many of the people may not be agreed on this but in my opinion, if you are not happy then all your money & knowledge would be wasted. On the other hand if you are happy then you can easily achieve knowledge & money. I think a person with a happy & cool mind can do anything in this world because he faces each & every obstacle of life with a great ease & a big smile on his face. Some people always share motivational quotes in their social media status, trust me any of these inspirational quotes never inspires me unless i am happy & if i am happy then literally i don't need any kind of such heavy bookish quotes to feel motivated. For me sharing happiness is more important than sharing intellect. Mother nature gives us a millions of reasons to be happy like sunshine, rain, glittering stars, animals, greenery & many more. These are a great source of happiness as well as they inspire us immensely to perform our duties without fail. They keep telling us that this world is so beautiful to live & we all are so privileged that we are born on this earth. We can easily find a profound form of happiness either in the laughs of the children, in togetherness of our family or after getting a warm hug by our loved ones. On the contrary, a successful but sad person can not find happiness despite having a luxurious life with all the comfort. Nothing in this world could ever inspire a person who is not happy by heart. Actually there is no need for some external inspiration to get success in your life as it will not last longer. So first try to be happy no matter what you are going through, this happiness will automatically create inner motivation in yourself that will lead you to achieve anything you want in your life. So Just BE HAPPY☺

Thursday, 23 July 2020

मन के भाव

मन के भाव हैं बूंदों जैसे 
कभी झूमकर बरसने वाले 
तो कभी मन में ही रह जाने वाले,
मन के भाव हैं मेघों जैसे 
कभी नीले मन पर सफ़ेद झाग की तरह
तो कभी वर्षा के काले घन की तरह,
मन के भाव हैं तारों जैसे 
कभी रोशनी से टिमटिमाने वाले 
तो कभी टूटकर बिखरने वाले,
मन के भाव हैं मरुस्थल की रेत जैसे 
बनते-बिगड़ते कल्पनाओं के टीले बनाते 
तो कभी मृग मरीचिका का एहसास कराते,
मन के भाव हैं पर्वतों जैसे 
कभी हिमालय से अचल और अडिग रहने वाले
तो कभी स्खलित हो धरा पर गिरने वाले,
मन के भाव हैं समंदर जैसे 
कभी ज्वार की तरह मचलते 
तो कभी एकदम शांत से दिखते 
मन के भाव हैं रंगों जैसे 
कभी श्वेत वर्ण से उजले, तो कभी श्याम रंग लिए स्याह 
कभी हरे रंग से प्रफुल्लित तो कभी सुनहरी आभा से प्रकाशित
मन के भाव हैं क्षणभंगुर 
कभी बर्फ़ की तरह पिघलते 
तो कभी ज्वालामुखी की तरह धधकते 
मन के भाव हैं संवेदनशील 
कभी एक उम्मीद से खिल उठते 
तो कभी एक चिंगारी से सुलग उठते 
मन के भाव हैं समय की रेत जैसे 
रोक पाना जिसे नामुमकिन है 
मन के भाव हैं लहरों जैसे 
मोड़ पाना जिसे नामुमकिन है 
मन के भाव हैं चंचल हिरण जैसे 
पकड़ पाना जिसे नामुमकिन है 
मन के भाव हैं उफ़नती नदियों जैसे 
बांध पाना जिसे नामुमकिन है 
मन के भाव हैं पंछियों जैसे 
क़ैद रखना जिसे नामुमकिन है 
मन के भाव हैं विशाल महासागर जैसे 
थाह पाना जिसकी नामुमकिन है 
कभी कड़कती बिजलियों सा तो कभी गरजते बादलों सा मन
कभी दमकते जुगनुओं सा तो कभी अनमने जंगलों सा मन
कभी काग़ज़ की कश्ती पर सवार दुस्साहसी मन
कभी मिट्टी के घड़े सा कच्चा मन
कभी पुष्प सा नाज़ुक मन
कभी बुलबुले सा नश्वर मन
मन में छुपी कस्तूरी को कहाँ-कहाँ न ढूंढा मैंने 
दुनिया को समझ लिया पर मन को न समझा मैंने 
जिसने मन को जीत लिया वही विश्व-विजेता है ।
मन की लक्ष्मण रेखा को लांघ पाना सरल नहीं 
मन की गहराई को भाँप पाना सरल नहीं 
जिसने मन को साध लिया वही विश्व-विजेता है ।
मन के खग को कल्पना की उड़ान भरने दो 
मन की लहरों को मीलों तक बहने दो 
मन के चित्रकार को मनचाहे रंग भरने दो 
मन के दर्पण की धूल हटने दो
मन के मैल को धुलने दो
मन की आंखों को खुलने दो
संदेह के बादल छंटने दो
मत बांधो मन को आज़ाद रहने दो
न रहो मन के वश में लेकिन रहो न मन मसोसकर 
जिसने इस भेद को जान लिया वही तो विश्व-विजेता है ।
"होशंगाबादी" का मन तो मलंग है 
कहीं लग जाए तो बावरा और न लगे तो बैरागी है 
समझ जाए तो होशियार और न समझे तो अनाड़ी है । 

सोनल"होशंगाबादी" की क़लम से।







Tuesday, 14 July 2020

नेकी कर और दरिया में डाल

आपने ये कहावत ज़रूर सुनी होगी कि "नेकी कर और दरिया में डाल" जिसका अर्थ होता है किसी भी प्रकार के निजी लाभ की अपेक्षा किए बिना साफ़दिल से दूसरों की सहायता करना । इसका एक अर्थ ये भी है कि नेकी, मदद या दान के बारे में किसी को भी पता नहीं चलना चाहिए अर्थात ये गुप्त होना चाहिए । ज़ाहिर है कि सोशल मीडिया के इस दौर में जहां प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक दिखावा करने पर आमादा है, ऐसे समय में लोगों के लिए गुप्त दान करना टेढ़ी खीर है । बहरहाल, इसका एक फायदेमंद पहलू ये भी है कि सोशल मीडिया पर फ़ोटो डालने के लिए ही सही लेकिन लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं; हालांकि इस बात में संदेह है कि इन लोगों ने कभी अपने परिवार, आस-पड़ोस या दफ़्तर में किसी की मदद की होगी क्योंकि परिचितों की मदद करने के रास्ते में बहुत से दुनियावी आडंबर रोड़ा बनकर खड़े हो जाते हैं जैसे आपसी प्रतिस्पर्धा, ईर्ष्या और द्वेष आदि-आदि । भारत में पिछले दिनों कोरोना काल में काम-धंधा ठप होने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर बड़े-बड़े शहरों से पैदल ही अपने घर के लिए चल पड़े थे, अपने बच्चों को कंधे पर बिठाए भूखे-प्यासे ये मज़दूर गर्मी की कड़कती धूप में नंगे पैर हज़ारों किलोमीटर के सफ़र पर चलने के लिए मजबूर थे । ऐसी आपातकालीन परिस्थिति में कई शहरों में बहुत सारे लोगों और संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर इन मज़दूरों के खाने-पीने की व्यवस्था की जो इस बात का परिचायक है कि अभी भी हमारे अंदर संवेदना और करुणा जैसी मानवीय भावनाएं बची हुई हैं जो मानव समाज के लिए शुभ संकेत है ।
ऐसी मानवीय त्रासदी के बीच एक व्यक्ति प्रवासी मज़दूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आया जिसने इन मज़दूरों के तकलीफ़ भरे सफ़र को आसान बना दिया । यूं तो एक अभिनेता के तौर पर इस चेहरे से हम सब पहले से ही वाक़िफ़ थे लेकिन एक सच्चे मददगार इंसान के रूप में इनका तारुफ़्फ़ हमें इस महामारी ने कराया । जी हाँ, मैं यहाँ बात कर रही हूँ फ़िल्मों में खलनायक का रोल निभाने वाले लेकिन असल जिंदगी के नायक सोनू सूद के बारे में... सोनू सूद का नाम सिर्फ़ चार अक्षरों का है लेकिन उन्होने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है कि आने वाली कई पीढ़ियाँ तक उनके नाम को याद रखेंगी ।  कोरोना काल में सोनू सूद ने लाखों प्रवासी मज़दूरों को अपने ख़र्च पर सकुशल उनके घर पहुंचाया, जिसके लिए उन्होने बस, ट्रेन यहाँ तक कि हवाई जहाज़ की भी व्यवस्था की । इसके साथ ही उन्होने इन मज़दूरों के समुचित खानपान के भी इंतज़ाम किए । लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्रिटी घर पर ही अपना वक़्त गुज़ार रहे थे ,सिर्फ़ एक विज्ञापन से ही करोड़ों कमाने वाले हमारे बड़े-बड़े क्रिकेटर इस दौरान सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फ़िटनेस चैलेंज देने में लगे थे वहीं हमारे चहेते फ़िल्मी सितारे ये दिखाने में व्यस्त थे कि लॉकडाउन में किस तरह वो अपने घर का काम स्वयं कर रहे हैं; तथाकथित रूप से सबके मददगार कहलाने वाले एक नामी अभिनेता ने लॉकडाउन का पूरा समय अपनी महिला मित्र के साथ अपने फ़ार्म हाउस पर बिताया और इस समय का सदुपयोग करते हुए 2-3 गाने भी बना डाले । दूसरी तरफ़ सोनू सूद जो दौलत और शौहरत दोनों में ही इन खिलाड़ियों और अभिनेताओं से काफ़ी पीछे हैं उन्होने अपने पास मौजूद समस्त संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया । सोनू सूद ने ये काम तब शुरू किया जब सरकार के पास भी प्रवासी मज़दूरों की इस समस्या के लिए कोई बेहतर उपाय नहीं था क्योंकि सरकार भी इस तरह की स्थिति के लिए तैयार नहीं थी । ऐसे असंभव से लगने वाले काम को सोनू सूद और उनकी टीम ने बख़ूबी अंजाम दिया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । इसके बाद नाम आता है मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार का जिन्होने सबसे पहले लगभग 25 करोड़ रुपये की बड़ी रक़म प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की, इसके पहले भी अक्षय कुमार समय-समय पर भारतीय सेना के लिए भी आर्थिक मदद करते आए हैं । कोरोना संकट के कई सप्ताह गुज़रने के बाद और अपनी आय, व्यय और बचत का पूरा हिसाब-किताब कर लेने के बाद बाकी बड़े-बड़े सेलेब्रिटीस ने कुछ लाख रुपये की धनराशि राहत कोष या किसी संगठन को दान की,स्पष्ट है कि ये धनराशि इनके एक ट्वीट से होने वाली कमाई से भी कई गुना कम है और ये धनराशि भी शायद इसलिए दी गयी जब ऐसे वैश्विक संकट की घड़ी में इन लोगों द्वारा बरती जा रही कंजूसी पर लोग सवाल उठाने लगे । 
यहाँ मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूँ कि मैं किसी के भी द्वारा की जाने वाली मदद या दान को पैसे की तराज़ू में नहीं तौल रही हूँ, लेकिन मदद करने का जज़्बा या दान करने की मंशा मेरे लिए मायने रखती है क्योंकि दान स्वेच्छा से किया जाना चाहिए न कि अपनी सामाजिक छवि या फ़ैन फॉलोइंग बरक़रार रखने के दबाव में ! एक बड़े पब्लिक फ़िगर होने के नाते आपके पास शासन-प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों से अच्छे संबंध हैं, आपका काम संभालने के लिए आपके पास पढे-लिखे युवाओं की प्रतिभाशाली टीम है, आपके पास आय के असीमित साधन उपलब्ध हैं और लॉकडाउन में सबका काम बंद होने की वजह से आपके पास भरपूर समय भी है; इतने साधन उपलब्ध होने के बावजूद इन नामी-गिरामी हस्तियों ने सिर्फ़ कुछ चंद रुपये का चेक साइन करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली.... वहीं दूसरी तरफ़ सोनू सूद ने इस विपत्ति की घड़ी में अपने घर से निकलकर ख़ुद ज़मीनी स्तर पर जाकर दिन-रात काम किया। उन्होने सही अर्थों में तन-मन-धन से राष्ट्र की सेवा की है ।
लगभग सभी धर्मों में दान को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है और अपनी आय का कुछ हिस्सा अनिवार्य रूप से दान करने के लिए कहा गया है । हिंदू धर्म में दान की अवधारणा केवल धन तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्या दान, अन्न दान, कन्या दान, पिंड दान और गो दान को धन के दान से भी अधिक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है । इसीलिए भारत में प्राचीन काल से ही हिंदू सन्यासियों और बौद्ध भिक्षुकों के घर-घर जाकर भिक्षा मांगने की परंपरा रही है । मुझे आज भी याद है कि बचपन में हमारी कॉलोनी में एक साधु भिक्षा मांगने आया करते थे और प्रत्येक घर से महिलाएं या बच्चे उनके झोले में इच्छानुसार आटा डाल दिया करते थे, पर्व-त्योहार के समय उन्हें घर में बने पकवान भी दे दिये जाते थे, कोई भी उन्हे मना नहीं करता था । आज ये प्रथा ख़त्म हो चुकी है और निर्दोष साधुओं की नृशंस हत्याएँ की जा रही हैं । घर-घर जाकर भिक्षा मांगते सन्यासियों का स्थान सड़क किनारे बैठकर भीख मांगते ग़रीबों ने ले लिया है जिन्हे प्रायः लोगों से दुत्कार ही मिलती है । बड़े शहरों में बच्चों को अगवा कर उन्हे अपाहिज बनाकर भीख मँगवाने का गोरख-धंधा चलाया जा रहा है । हमारे यहाँ शादियों में एक रस्म की जाती है जिसमें होने वाला दूल्हा अपने परिवार की सभी महिलाओं से "भिक्षाम देहि" कहकर भिक्षा मांगता है और सभी स्त्रियाँ उसके झोले में आटा डाल देती हैं ।
भारतवर्ष में एक से बढ़कर एक महादानी हुए हैं जिनमे राजा बलि और दानवीर कर्ण का नाम सबसे ऊपर आता है । त्रेता युग में त्रिलोक के अधिपति राजा बलि ने भगवान विष्णु के अवतार वामन को तीन पग के बराबर भूमि दान करने का वचन दिया और जब वामनवातार ने अपने एक पग से संपूर्ण भूलोक और दूसरे पग में संपूर्ण देवलोक नाप लिया और भगवान के तीसरे क़दम के लिए कोई भूमि ही नहीं बची, तब असुर राजा बलि ने भगवान वामन को तीसरा पैर रखने के लिए अपना सिर प्रस्तुत कर दिया था, जिससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उसे महाबली की उपाधि प्रदान की । इसी प्रकार द्वापर युग में हमें परम दानी कर्ण का परिचय मिलता है जो अपनी दानवीरता के लिए प्रसिद्ध था । कर्ण का ये प्रण था कि रोज़ प्रातःकाल अपने इष्टदेव सूर्य की आराधना करने के बाद जो भी पहला व्यक्ति उससे आकर जो कुछ भी माँगेगा वो उसे दे देगा, इसी बात का फ़ायदा उठाकर महाभारत युद्ध से पहले देवराज इंद्र ने उसी समय आकर कर्ण से उसका जीवन-रक्षक कवच मांग लिया था। कर्ण ने ये जानते हुए भी कि इस कवच के बिना वो युद्ध में आसानी से अर्जुन के तीरों का निशाना बन सकता है, इंद्र को ये कवच दान कर दिया जिससे प्रसन्न होकर इंद्र ने कर्ण को दिव्य-शक्ति प्रदान की। 

" उपार्जितानाम वित्तानाम त्याग एव हि रक्षणम तड़ागोदरसंस्थानाम परीवाह इवाम्भसाम "
अर्थात कमाए हुए धन का त्याग करने से ही उसका रक्षण होता है, जैसे तालाब का पानी बहते रहने से ही तालाब साफ़ रहता है । हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि धन का संचय नहीं करना चाहिए अपितु इसे समाज सेवा के कार्यों में लगाना चाहिए , केवल संचय करते रहने से देवी लक्ष्मी नाराज़ होती हैं और संचित धन नष्ट हो जाता है। लेकिन शास्त्रों की अवधारणा के उलट आज के दौर में मनुष्य के जीवन की पहली प्राथमिकता ही धन संचय है। इसके पीछे लोग तर्क देते हैं कि वो अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसा जमा कर रहे हैं । इस संदर्भ में आचार्य विष्णु शर्मा ने अपने ग्रंथ पंचतंत्र में बहुत ही सुंदर बात कही है कि "पूत सपूत का धन संचय, पूत कपूत का धन संचय ", इसका अर्थ है कि सपूत या योग्य संतान के लिए धन संचय अनावश्यक है क्योंकि भविष्य में वो स्वयं ही धनार्जन करने के योग्य होगा और कपूत या अयोग्य संतान के लिए धन छोडकर जाना मूर्खता है क्योंकि वो इस धन को व्यर्थ के कामों में नष्ट ही करेगा।
हमारे सनातन ग्रंथों में विद्या, अन्न और कन्या को धन से भी अधिक मूल्यवान समझा गया है इसीलिए इनका दान सर्वोपरि माना गया है । ज़ाहिर है कि जिनके पास भी ये अमूल्य संपत्ति है उनका दर्जा समाज में सबसे ऊपर होना चाहिए । इसीलिए प्राचीन काल में विद्या देने वाले गुरु और अन्नदाता किसान को धनवान व्यक्ति से भी अधिक सम्मान दिया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे रुपये-पैसे की चकाचौंध ने समाज में शिक्षक और किसान दोनों को ही हाशिये पर धकेल दिया और इसके बाद से ही नैतिक स्तर पर मानव समाज का पतन आरंभ हो गया । सनातन काल में कन्या के पिता को ये चिंता नहीं रहती थी कि बेटी के विवाह में कितना धन ख़र्च करना पड़ेगा, बल्कि उनकी चिंता ये होती थी कि उनकी इस अनमोल धरोहर के वरण करने योग्य योग्य वर को कैसे ढूंढा जाए? यही कारण है कि आज के आधुनिक समाज की संकीर्ण विचारधारा के विपरीत उस समय के भारतीय समाज में लड़कियों को ख़ुद अपना वर चुनने की आज़ादी प्राप्त थी जिसके लिए भव्य स्वयंवरों का आयोजन किया जाता था । इन स्वयंवरों में अधिकांशतः किसी प्रतियोगिता का आयोजन होता था जिसे जीतकर पुरुष को अपनी योग्यता को साबित करना पड़ता था । विवाह के परिप्रेक्ष्य में लड़के वाले याचक हैं जो लड़की वालों के पास रिश्ता लेकर याचना करने (हाथ मांगने) आते हैं; स्पष्ट है कि वधू पक्ष का स्थान वर पक्ष से ऊपर है क्योंकि लड़की के पिता के पास कन्या रूप में एक अनमोल धन है जिसे वो लड़के वालों को स्वेच्छा से दान करते हैं । लेकिन दुख की बात है कि कालांतर में पुरुष प्रधान समाज में इस वैवाहिक परिदृश्य को सुनियोजित तरीके से पूर्णतया परिवर्तित करके वर पक्ष को मज़बूत और कन्या पक्ष को कमज़ोर सिद्ध करने वाला बना दिया गया , इसी कारण लोग बेटियों को अनमोल रत्न के स्थान पर बोझ समझने लगे और इसी के साथ प्रादुर्भाव हुआ पुत्र-मोह और लैंगिक भेदभाव का जिसका खामियाज़ा हमारी कई पीढ़ियों ने भुगता है और ये अभी भी जारी है । बेटियाँ तो वो हैं जिनका कोई मोल नहीं होता जबकि बेटों को तो दहेज के बाज़ार में कम-अधिक मोलभाव करके आसानी से ख़रीदा और बेचा जा सकता है, इसीलिए कन्यादान को हमारे शास्त्रों में इतना अधिक महत्व दिया गया है ।
दुनिया में मुट्ठी भर अमीर लोगों के पास विश्व की आधे से अधिक संपत्ति है जिसका हिस्सा कुछ छोटे देशों की जीडीपी से भी बड़ा है । स्पष्ट है कि दुनिया के आर्थिक विकास में इनका योगदान काफ़ी अहम है । लेकिन आर्थिक योगदान के साथ ये देश और दुनिया के सामाजिक विकास में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, परंतु धन संचय की प्रवृत्ति रखने वाला मनुष्य चाहे दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति ही क्यों न बन जाए मन से वो ग़रीब ही रहेगा । इस मामले में बिल गेट्स और वारेन बफ़े जैसे अरबपति दुनिया भर के अमीरों के लिए प्रेरणा-स्त्रोत हैं जिन्होने अपनी आधी से अधिक जायदाद वंचितों, शोषितों और ग़रीबों के विकास के लिए दान कर दी है । साल 2000 में स्थापित बिल और मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन विश्व का सबसे बड़ा निजी चैरिटेबल ट्रस्ट है जो ग़रीबी उन्मूलन और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए एशिया और अफ्रीका के ग़रीब और विकासशील देशों में सक्रिय है । साल 2010 में बिल गेट्स और वारेन बफ़े ने सभी अरबपतियों के लिए "गिविंग प्लेज़" नाम से एक कैम्पेन शुरू किया था जिससे वर्तमान में 200 से भी अधिक रईस जुड़े हुए हैं। इस कैम्पेन से जुड़े रईस ये शपथ लेते हैं कि वे अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान करेंगे । हाल ही में अपनी संपत्ति का एक और बड़ा भाग दान करने के कारण वारेन बफ़े अरबपतियों की सूची में भारतीय कारोबारी और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी से एक पायदान नीचे आ गए हैं; लेकिन सही अर्थो में वारेन बफ़े और बिल गेट्स जैसे परोपकारी लोग पैसे के इस नफ़ा-नुकसान के गणित से बहुत आगे निकाल चुके हैं । कोरोना महामारी के दौर में पश्चिमी देशों के अनेक धनी व्यवसायियों ने स्वेच्छा से जन-कल्याण के उद्देश्य से अपने देश की सरकारों को अधिक कर देने की पेशकश की है । दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी रिलायंस फ़ाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक उत्थान के कई कार्य करती हैं । हालांकि अपने रहने के लिए विश्व का सबसे बड़ा और आलीशान घर बनवाने वाले और आए दिन बॉलीवुड और क्रिकेट के सितारों से रोशन महफ़िलें सजाने के शौकीन अंबानी क्या कभी संपत्ति दान करने के मामले में बिल गेट्स और वारेन बफ़े को टक्कर दे पाएंगे, इसमें मुझे संदेह है । यहाँ विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी का उल्लेख करना आवश्यक है जो "गिविंग प्लेज़" से जुड़ने वाले पहले भारतीय अमीर हैं। अज़ीम प्रेमजी अब तक अपनी कुल संपत्ति का लगभग आधा हिस्सा अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के ज़रिये विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए दान कर चुके हैं । कहने का तात्पर्य यही है कि जिनके पास अपार संपत्ति है, उन्हें अपनी शानो-शौक़त और भोग-विलास की सुविधाओं पर मनमाना ख़र्च करने की बजाय अपनी इस अकूत दौलत का इस्तेमाल समाज में हाशिये पर जीने को मजबूर लोगों की मदद के लिए करना चाहिए । 
एक बार एक अमीर आदमी ने कहा था कि मैं रोज़ाना सैंकड़ों ग़रीबों की आर्थिक मदद करता हूँ लेकिन मैं किसी को भी पैसे देते समय उसके चेहरे की ओर नहीं देखता, क्योंकि मैं जानता हूँ कि उसे देखने पर न चाहते हुए भी मेरे चेहरे पर गर्व का भाव आ जाएगा और उसके चेहरे पर लज्जा और मजबूरी के भाव होंगे कि उसे मुझसे पैसे मांगने पड़ रहे हैं इसीलिए उसका आत्म-सम्मान बनाए रखने के लिए मैं उसके चेहरे की तरफ़ नहीं देखता ।  जो व्यक्ति मदद करने या दान देने की स्थिति में होता है लोग उसी के पास कुछ मांगने आते हैं, अतः अगर कोई आपके पास कुछ उम्मीद लेकर आए तो कोशिश करें कि आप उसे निराश न करें; क्योंकि आपको भगवान का शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि भगवान ने आपको किसी को कुछ दे पाने की हैसियत दी है लेकिन कभी इस बात का अहंकार न करें क्योंकि वक़्त बदलते देर नहीं लगती।

Friday, 10 July 2020

बारिश का मौसम

टिप टिप बरसती बूँदों का मौसम
काले गरजते मेघों का मौसम
तेज़ कड़कती बिजलियों का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

धरती की प्यास बुझाने का मौसम
आसमानी इंद्रधनुष के चमकने का मौसम
धरा के हरी चादर ओढ़ने का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

पेड़ों पर बहार आने का मौसम
शांत नदियों के मचलने का मौसम
सूखे तालों की तृप्ति का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

प्रेमियों के मिलन का मौसम
विरह की तपिश का मौसम
सावन के झूलों का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

नाचते मोर के प्रणय निवेदन का मौसम
उछलते मेंढ़कों के टर्राने का मौसम
व्याकुल पपीहे की तृष्णा बुझाने का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

प्रकृति के सौम्य और रौद्र रूप का साक्षी मौसम
केदारनाथ और केरल की बाढ़ का मौसम
विदर्भ की अंतिम आस का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

प्रकृति-जन्य मधुर संगीत का मौसम
तानसेन के राग मल्हार गाने का मौसम
कालिदास के मेघदूत की रचना का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

अरब के रेगिस्तान की उम्मीदों का मौसम
थार की बंजर ज़मीन पर फूटती कोपलों का मौसम
अफ़्रीकी हाथियों और जिराफों की मुरादों का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

काग़ज़ की कश्तियों को तैराने का मौसम
पानी भरे गड्ढों में छपाक से कूदने का मौसम
बचपन को फ़िर से ज़िंदा करने का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

भूले-बिसरे गीतों को सुनने का मौसम
बालकनी से बूंदों को निहारने का मौसम
चाय की चुस्कियों और पकौड़ों की गर्माहट का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

ग़रीब की झोंपड़ी की मरम्मत का मौसम
किसान की प्रार्थनाओं का मौसम
गीले कपड़े सुखाने की जुगाड़ का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

तेजस्वी रवि का अहं टूटने का मौसम
कीचड़ से कपड़ों के मैला होने का मौसम
किंतु मन की निराशा को साफ़ करने का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

मन की कस्तूरी के भागने का मौसम
और भागती गाड़ियों को रोकते बरसाती नालों का मौसम
सरकारी टेंडर की पोल खोलती धंसती पुलियाओं का मौसम
ये है बारिश का मौसम।

"होशंगाबादी" के कवि हृदय की कल्पनाओं का मौसम
नव-अंकुरण,नव-सृजन और नव-तरंग का मौसम
गर्मी के बाद बारिश जैसे दुख के बाद सुख आने का मौसम,
ये केवल बारिश का मौसम नहीं, ये तो है जीवन का मौसम।
सोनल"होशंगाबादी" की क़लम से।
















Tuesday, 23 June 2020

Don't die,just talk

Nothing in life is to be feared,it is only to be understood.
Marie Curie 

Last week a shocking & sad news has shook the nation that one of the finest & good looking actors Sushant Singh Rajput committed suicide due to Depression. He was struggling with depression for last 6months. His fans were speculating about the exact reason that why he was so depressed as he was doing good in his career. Now some insiders in Bollywood revealed that he had been deliberately boycotted by some leading production houses. After detailed investigation, some big names of Bollywood might be exposed in this case who intentionally created such conspiracy to threaten this talented actor. Well, this is only one story who came out of the film industry but there are many more to come out from other industries too; as such kind of Bully gang works everywhere right from our school-college to our workplace. But this case is not only about bullying & targeting one person, it is actually a warning for our vulnerable psychological state. Sushant Singh was not only an actor but he was also an all India rank holder student in his academics, he was having deep interest in Astro-physics. But this person with so sharp brain was actually broken in his mind & this condition is called Mental illness. 
But even in this modern time, especially in India people still hesitate to talk about any kind of psychological problem. Because in our country the word mental/psycho is not used in terms of mind rather it's been used for a mad person. In our society mental illness is not considered as a state of mind but it is misinterpreted as a state of being completely out of mind. Even the educated people don't take it as a serious illness & if anyone in their family tries to talk with them about it, they simply ignore it. The illiterate & poor living in the villages take it very seriously & consider it either as a curse of god or they think that the depressed person is possessed by some evil spirit. That's why they take the person to some Ojha/Tantrik to do some black magic to cure the person. In both of the cases situation got worse due to the lack of awareness of family members about this critical disease. 
We can talk about Cancer, Diabetes Paralysis or any other physical disease but we can't talk about Depression/OCD/Schizophrenia or any mental illness. Why? There are two main reasons for that, primary reason is that our society is so prejudiced against mental illness that the sufferer is always afraid of being judged/rejected on the basis of his/her mental condition. The second reason is that we don't consider these mental disorders as serious diseases. Due to these misconceptions, often we leave these mental diseases untreated which later become chronic & very hard to be cured. In cancer the body incurs the pain, same with the mind in depression. In physical diseases we can see the implications in one's body but in the case of mental illness, we can't even imagine the intensity of the struggle continuously going on in one's mind. The people themselves suffering from mental illness generally avoid to go to the therapist for consultation due to the fear of being declared crazy if society knows about their mental condition. Nevertheless foreign countries are pretty much liberal about mental problems but in India, still there is a huge gap of understanding b/w normal people & people dealing with mental sickness. Recently Supreme court of India stated that mental illness must be covered under health insurance. 
Mental disorder is nothing else but the malfunctioning of brain. Depression, Anxiety or Bipolar disorder is not just a "feeling of unhappy", but an imbalance of the happiness hormones in the body. There are four primary chemicals in the brain that effect happiness: Dopamine (Feel good hormone), Oxytocin (Love hormone), Serotonin & Endorphin. Mental illnesses, in general, are thought to be caused by a variety of genetic & environmental factors. Certain factors may increase your risk of developing a mental illness, including a history of mental illness in a blood relative; stressful life situations, such as financial problems, a loved one's death or divorce; traumatic experiences, such as military combat or assault; use of alcohol or drugs; a childhood history of abuse or neglect. About 1 in 5 adults has a mental illness in any given year. Mental illness can begin at any age, from childhood through later adult years, but most cases begin earlier in life. The effects of mental illness can be temporary or long lasting. You also can have more than one mental health disorder at the same time. 
There's no sure way to prevent mental illness. However, if you have a mental illness, taking steps to control stress & to boost low self-esteem may help keep your symptoms under control. First of all, pay attention to warning signs & immediately contact with a Psychologist. Get help whenever you need it; usually people don't tell anyone about their mental condition, sty in silence for years while fighting alone within their mind. This hesitation makes the disorder severe to treat & often leads one to suicide. Except your psychiatrist there must be at least one trustworthy person in your life that might be any of your family member or friend; we can call it a 3:00 AM friend that means he/she is always available to listen you, the one who understands your situation very well, who always tries to inspire you & take you towards the positivity of life. Because talking freely about your mental problem with any of your loved one could be more beneficial to you as compared to any medication. Sometimes you won't even need to book any therapist for the same, only one thing you have to do is just talk about it without any hesitation.
Modern man works in an office, sleeps on a thick foam mattress, travels everywhere in a car, attends parties in nightclub. He uses sleeping pills & all kinds of medicine to get peace & to counteract the negative influence of modern life, but instead of peace, rest & happiness he gets a lot of physical, mental & emotional tension. He can find no way to unburden himself of the frustration & anxieties of society. Is there a way for him to find relief ? Yes, through Yoga. By doing Yogasanas he will be able to free himself from frustration & tension associated with modern civilized life. A Yoga practitioners will have more strength & energy to face the problems & responsibilities of life. In this modern age of scientific inventions, where there are countless aids to comfort in life, it seems a contradiction, yet it is true, that very few people are able to enjoy these luxuries. They no longer have the strength or interest to enjoy life & only remember happiness in their childhood. Yoga will restify this 'non-living' way of life. You can start a new life with more vitality than you have felt for years. Large number of people in recent years, especially young people, have turned to the use of drugs, to find some order & meaning in their lives. Yoga is the perfect way for these people to find new meaning of life. 
I think that the best way to deal with depression or any other mental disorder is to take good care of yourself. Sufficient sleep, healthy eating & regular physical activity like Aerobics or Yoga are very important. Try to maintain a regular schedule. There is an old saying that "An empty mind is a devil's workshop" so try to keep yourself busy in doing different things such as dancing, singing, traveling, painting, cooking, reading, writing, gardening, watching movies, listening music or whatever you like. Stay away from negative people & toxic relationships. Keep engaged in some creative & productive work. 
In this period of Corona outbreak when negativity is widespread all around the world. In these times of uncertainity, people are getting anxious & feeling insecure about their future. Many of the small businesses have been shattered, daily wage workers have become jobless. We are facing a sudden change in our routine life in every aspect. People are going through a tough time. Hence during this period of international lockdown cases of committing or attempting suicide have been increased rapidly. 
These days everybody has become concerned about the physical hygiene due to Covid19 virus, but what about your mental hygiene? You may be a successful person in your life having a permanent job, property & a good family, but you will not be able to enjoy any of these if you have surrendered to the negative thoughts continuously popping up in your mind, such people develop suicidal tendency. Author J.K. Rowling is the perfect example for all the depressed people out there, the lady who fought with depression after going through a marital trauma but later became the first person to become a billionaire by writing books. A great man once said that "If your life is full of problems that means you are actually living otherwise you are dead"; just like the straight line in ECG represents death of the patient. I think my life will be too boring without problems. The most worthy view comes after the hardest climb, so real beauty of life appears after handling the most problematic situations & then we actually realize the value of happiness. Sometimes problems come with the biggest opportunities of life. It is said that Where there's a will, there's a way so never lose hope because solution for each & every problem exists but Suicide never can be the solution. It is nothing but a coward step taken by a defeated person, defeated by his own mind so never allow yourself to do this level of stupidity. You just have to be calm in every situation of life, handle all your issues with a zeal & smile on your face and always BE POSITIVE.

Saturday, 20 June 2020

International Yoga Day

Yoga is the word commonly used by foreigners for Indian traditional concept of Yog. As clear from the word itself, Yog means addition i.e. Yog means the experience of oneness or unity with your inner being. This unity comes after dissolving the duality of mind. Yoga was originated in Indian sub-continent & the word was first mentioned in the oldest sacred texts, the Rigveda. According to the tradition & scriptures, Lord Shiva is the founder of Yoga. It is said that there were originally 84 Lakhs asanas, which represent the 84 Lakhs incarnations every individual must pass through before attaining liberation from the cycle of birth & death. Throughout the centuries these asanas have been modified & reduced in number so that there are now no more than a few hundred known. Of these only thirty or so are commonly thought of as being useful to modern man.
The first historically recorded exponent of Yoga was the great Yogi Gorakhnath. In ancient times, a sage named Patanjali wrote a book in Sanskrit named "Yogsutra" in which he thoroughly described about all the forms of Yoga, the methods & it's benefits. Swami Vivekananda & Mahatma Gandhi are the two most prominent names among the followers of Yoga. Swami Vivekananda had written many books on Yoga along with the adaptation of Patanjali's Yogsutra in Hindi. All the books became instant success & were highly influential in the western understanding of Yoga, thus he introduced Yoga to the western world. Gandhiji also used to do Yoga practices & meditation on a daily basis.
As a consequence of slavery of 200 years to the Britishers, after independence Indian people started following western culture blindly. Especially in educated societies of urban India, people used to feel shame in performing traditional rituals & practices of Indian culture without knowing their scientific importance. By doing so they were willing to look modern. Thus, stuff like Yoga, Ayurveda, Classical dance/music, Traditional attire along with Vegetarian food became so old fashioned at that time. Foreign culture of late night parties, alcohol & junk food steadily invaded in our lifestyle. During this time when Indians were busy to change their routine life as per western standards, people in west were looking towards India & it's ancient culture in search of a subtle inner peace, as there was no such means available for this in western culture. Therefore they explored Indian yoga & found it like a magic in their straggling lives.
As a result of living such unhealthy lifestyle, Indians were getting Diabetic & Obese and struggling with mental illness too. Then Indian Yog had returned to it's origin after many decades with International fame & name of Yoga. For Indians, anything with international label is considered the guarantee of a quality product or service. In our country, intelligence is not measured by a person's knowledge but his/her ability to speak English. So after getting appreciation around the globe, Indian Yog passed the test of Indian quality standards & again comprised in our life. Credits must be given to Baba Ramdev for the revival of Yoga in India.
Nowadays Yoga is not only the necessity of the modern world but has become a fashion statement too, especially for those who do Yoga only for 1 day just to capture themselves doing it so that they could upload it in the social media. Some daily practitioners also do so but for creating awareness towards health & fitness, such people inspire many others to wake up early in the morning & to do some physical activity. Yoga is not a body building technique, it is not designed specifically to develop huge, unnecessary muscles. Gymnastic exercises, weight lifting & other cardio activities are not suitable for everyone. A sick or weak person, small children or old people certainly can't do them. Furthermore, they don't provide the relaxation which people need. For these heavy physical exercises either you need a well equipped gym near by your home or you have to buy those costly cardio machines to install at your home, you pay a handsome amount to your gym instructor despite that often you miss the gym due to tiredness of your heavy workout or late night working. Sometimes you get bored with your monotonous workout routine although your gym trainer tries to engage you with the loud party music playing in the gym but it becomes so annoying at times. One more lesser known fact about gyming is that it could be only effective when you follow strict diet plan prepared as per your BMI (Body mass index). Generally boys join the gym just to get giant Biceps & 6 or 8 pack Abs and girls do so to get a slim figure. But as soon as you discontinue your body building practices for even a month, you will start rapidly accumulating fat in place of your overdeveloped muscles.
People leave their favorite food, spend most of their time & money in the gym just to get a physical resemblance to an actor/actress & this physical appearance is misinterpreted as fitness. Gyming is good enough for this kind of short term goal of fitness because it can give you the desired results within a short period of time. But beyond this physical obsession if you really want a long lasting overall good health along with the additional benefits of a fit body & stable mind then you must invest your time & energy in Yoga. Yoga has a deeper significance value in the development of the physical, mental & spiritual personality. It can be done by both healthy & unhealthy people, young & old. Have you noticed that in the gym, you do physical exercise that involves heavy breathing & sweating; you are running on a treadmill in an air-conditioned hall accompanied by many others who are also breathing, sweating, sneezing & coughing at the same time in that place and you are inhaling the same impure air. That's why Gym is considered one of the most vulnerable places for germs. These days when contagious Corona virus has captured the planet & now we are learning to live in the New normal with the formula of SMS (Sanitizer, Mask, Social distancing) then the concept of gym has become outdated. I know that engaging ourself in some physical activity is very much essential in this period to boost our immunity but we just can't ignore the fact that the machines & tools used in the gym could be the carrier of this dangerous virus. Here our ancient Yoga comes to save our lives which strengthen our immune system without contacting any infected surface. We can do Yoga in an open area in the fresh air by easily maintaining social distancing.
Meanwhile i am writing this article, all news channels are broadcasting the shocking news that one of the leading actors Sushant Singh Rajput has committed suicide because of Depression. As I have said earlier that exercising in the gym could only give you a physical satisfaction of looking good, but Yoga has the capability to give you mental satisfaction of being good. Yoga acts like a bridge b/w the body, mind & soul and creates a beautiful balance among these three. Yoga doesn't encourage us to leave this world & become Sanyasi to achieve happiness rather it teaches us the method of how to detach ourselves from temporary emotions of the outer world by enlightening our conscience. Yoga makes one's mind strong enough to endure pain & unhappiness. The power of determination & concentration are developed. You will be able to face the sorrow, anxieties & problems of the world with peace, without being disturbed. Stability of mind is developed, life becomes easy & difficulties become stepping stones to perfect mental health.
I had been doing gym for 2.5 years consisting Aerobics & Cardio and i was pretty much satisfied about my physique, but later on i had realized an urge to find something better. Somewhere in my mind i was actually searching a technique that could control my emotions. As being a working professional i needed something which could help me to reduce my stress, worries, anger, frustration, insecurities regarding my future, something that could improve my concentration level along with physical benefits as well. As I had been doing Surya namaskar since my teen age, so i have decided to join Yoga class nearby my home which i had continued for next 1year. During this time, i have experienced something that i have never experienced before in the gym & that was the mental stability. I was feeling immense pleasure while dealing with complexities of my life, this never happened before to me. I started feeling confident & optimistic towards my life. Since then i have been doing Yoga at my home only & this is the best part with this that unlike the gym, you can discontinue your Yoga class after learning it & then you can start doing it at your home on daily basis.
Now, in this modern age, Yoga has spread in all over the world. Our PM Mr. Narendra Modi also has been promoting Yoga frequently on various occasions. One of the fittest bollywood actress Shilpa Shetty is like an unofficial brand ambassador of Yoga. Many doctors & scientists are advocating the practice of Yoga as it's been medically proved that health of the Yoga practitioner can be wonderfully improved & many diseases, even the so-called incurable ones can be eliminated. Now people have realized that Yoga is not only for sages who have gone into seclusion; it is for everyone.
Hence it is proved that YOGA SE HI HOGA.

Wednesday, 17 June 2020

सेना के पराक्रम की कसौटी

जब भी सीमा पर तनाव होता है अगले दिन हमें दोनों तरफ़ के सैनिकों के मौत के आंकड़े देखने-सुनने को मिलते हैं। कल ख़बर आई कि चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में 20भारतीय जवान शहीद हो गए और उसके तुरंत बाद से ही चीनी सैनिकों की मौत के आंकड़े को लेकर आशंकायें जताई जाने लगीं,फ़िर आज अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी ने लगभग 40चीनी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। आज अचानक मन में विचार आया कि क्या होता अगर 40की जगह सिर्फ़ 10चीनी सैनिक ही मरे होते,उससे भी बदतर अगर हमारे जवान शहीद हो जाते और एक भी चीनी सैनिक के मारे जाने की पुष्टि न होती तो हमारी प्रतिक्रिया क्या होती? क्या हमारे देश की सेना के प्रति हमारा सम्मान केवल मृत दुश्मन सैनिकों के आंकड़े पर निर्भर करता है? कल अगर 40चीनी सैनिक न मरे होते तो हमारी सरकार को निकम्मा घोषित कर दिया जाता। आज हमारी मानसिकता केवल और केवल तात्कालिक प्रतिशोध लेने पर आधारित हो गयी है, क्या सेना को अपनी सारी रणनीतियां ख़ून का बदला ख़ून से लेने की लघुकालिक नीति के अनुसार बनाना चाहिए? हमारी सेना दुश्मन को ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है और तत्कालीन नेतृत्व ने भी सेना को अपने हिसाब से काम करने की छूट दे रखी है। पहले की सरकारों की तरह शांति-सद्भाव के नाम पर हमारी सेना के हाथ अब बंधे हुए नहीं हैं। लेकिन हमारे देश में विपक्षी नेता सिर्फ़ सरकार को घेरने के लिए सेना की कार्यवाही का विश्लेषण करने लगते हैं,विरोधी सेना को हुए नुकसान का सबूत मांगने लगते हैं। क्या हमेशा जान हथेली पर रखकर चलने वाले सैनिकों का शौर्य सिर्फ़ इस पैमाने पर मापा जा सकता है कि उन्होंने कितने दुश्मन सैनिकों को मारा? क्या नेता,आप और हम उन विषम परिस्थितियों का आंकलन करने के लायक भी हैं जिनका सामना करके ये बहादुर सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं? लेकिन हाल के कुछ वर्षों में जो ये परंपरा चल पड़ी है कि सैनिकों के शहीद होने पर हम बिना कूटनीतिक स्थितियों को जाने सेना को प्रतिशोध के लिए उकसाने लगते हैं, ज़ाहिर है कि हमें सीमा पर जाकर नहीं लड़ना है इसलिए बोलना हमारे लिए बहुत आसान है कि सेना को बदला लेना चाहिए। सैनिकों की शहादत पर हमारे ख़ून में उबाल आना स्वाभाविक है,लेकिन सिर्फ़ कुछ किताबें पढ़कर या केवल फेसबुकिया ज्ञान के दम पर घर बैठे सेना की गतिविधि का पूर्वानुमान लगाना हास्यास्पद है। दुनिया की कोई भी सेना भावावेश के अतिरेक में नहीं बल्कि एक पूरी रणनीति बनाकर दुश्मन पर हमला करती है और मामला और भी संवेदनशील हो जाता है जब दुश्मन हमसे अधिक मज़बूत हो। युद्ध छिड़ने पर दोनों ही तरफ़ का नुकसान होता है इसीलिए कोई भी देश प्रत्यक्ष रूप से युद्ध नहीं चाहता और हम जानते हैं कि जंग होने पर हमारी सेना किसी भी देश की सेना से लोहा लेने में सक्षम है,लेकिन दुश्मन को सबक सिखाने के नाम पर देश को युद्ध में झोंकने की लोगों की ये मानसिकता देश की सुरक्षा के लिए बहुत ही घातक है।
सोनल"होशंगाबादी"

Monday, 1 June 2020

ओ गंगा

ओ गंगा स्वर्ग की सरिता,
अविरल तेरा पावन जल बहता,
शंकर की जटाओं में तुम समायी,
धरती पर जीवन दायिनी कहलाई
भागीरथ तुम्हे धरा पर ले आये
अपने पूर्वजों का तारण पाए
फिर पृथ्वी पर लगी तुम रहने
धवल शीतल चंचल जल पहने
जैसे तुम थी कोई स्वर्ग की अप्सरा
सबको मोहित करती तेरी जलधारा
तेरे जल से सब पाप अपने धोने लगे
और तेरी शुध्दता हरने लगे
पापमोचिनी नाम बन गया तेरे लिए एक अभिशाप
मानों स्वयं तूने भी पिछले जन्म में किया हो कोई पाप
जिसके फल से कलियुग में प्रारंभ हुई तेरी दारुण कहानी
पापनाशिनी से तू अब बन गयी मैला-वाहिनी,
स्वर्ग की इस नदी की धरती पर हुई दुर्गति,
जाने कब श्वेता से श्यामा हो गयी भागीरथी,
गंगा मैया के चरणों में लोग पुष्प-नारियल चढ़ाने लगे
और गंगा नदी के जल में कूड़ा-करकट डालने लगे
और सरकारें इस जल-स्रोत पर बांध बांधने लगीं
गंगा-जमुना का संगम हमारी संस्कृति की पहचान है
और गंगा में नालों का संगम हमारे शहरीकरण का प्रमाण है
कई छोटी नदियों को जिस गंगा ने जीवनदान दिया,
अपशिष्ट उगलते कारख़ानों ने उस गंगा का जीवन छीन लिया
चिर यौवना गंगा समय से पहले ही बूढ़ी हो गयी
सरकारों का कोई योजना-लेप उसकी झुर्रियों को कम न कर पाया
हम होशंगाबादी तो माँ रेवा की गोद में जन्मे हैं
लेकिन गंगा की दुर्दशा से हमारा मन भी पसीजे है
अपने पुत्र भीष्म की तरह गंगा भी मृत्यु-शय्या पर है
किंतु मृत्यु के लिए नहीं, स्वअस्तित्व के लिए संघर्ष करती
फ़िर किसी भागीरथ के आने की प्रतीक्षा में रत है
किंतु इस बार सगर-पुत्रों के लिए नहीं, अपने उद्धार की बाट जोहती
सतत चलती रहती है गंगा-सागर की ओर
किंतु इस बार वापिस स्वर्ग में जाने को मचलती!
सोनल"होशंगाबादी"की क़लम से
अंत में गंगा दशमी की शुभकामनाएं..













Tuesday, 26 May 2020

योद्धा श्रीराम और निर्मोही श्रीकृष्ण

हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार क्षीर सागर में विराजने वाले दशावतार भगवान विष्णु धर्म की रक्षार्थ हर युग में पृथ्वी पर जन्म लेते हैं; कभी किसी पशु या जलचर के रूप में, किसी युग में श्री हरि ब्राह्मण ऋषि बनते हैं तो किसी युग में क्षत्रिय राजकुमार या एक साधारण ग्वाला । सदा से जातिगत भेदभाव का आक्षेप झेल रहे हिन्दू धर्म की ये बात उल्लेखनीय है कि स्वयं भगवान ने अवतार लेने के लिए किसी तथाकथित उच्च जाति विशेष को नहीं चुना.. आज की आरक्षण व्यवस्था के अनुसार देखा जाए तो भगवान श्रीकृष्ण अन्य पिछड़ी जाति (OBC) से ताल्लुक रखते हैं । संभव है कि ग़रीब ब्राह्मण सुदामा जिसके पास द्वापर युग में भी खाने को अन्न नहीं था उसकी पीढ़ियाँ आज कलियुग में भी ग़रीब ही हों, वहीं यादव कुल के श्रीकृष्ण के वंशज यूपी-बिहार जैसे प्रदेशों में दबंगई करते फिरते हैं लेकिन फिर भी उन्हे पिछड़ी जाति को मिलने वाला आरक्षण प्राप्त है । मान्यता है कि महात्मा बुद्ध भी भगवान विष्णु का ही अवतार हैं लेकिन बौद्ध इससे इत्तेफाक़ नहीं रखते, ज़ाहिर है कि गौतम बुद्ध को भगवान विष्णु का अवतार मानना बौद्ध धर्म के अस्तित्व के लिए आत्मघाती क़दम साबित हो सकता है । ग़ौरतलब है कि कलियुग में जब पाप अपनी चरम सीमा पर होगा तब श्री हरि के दसवें अवतार भगवान कल्कि जन्म लेंगे जिनका चित्रण एक सफ़ेद घोड़े पर तलवार लिए किया जाता है जो कलियुग का अंत करके पुनः सतयुग का प्रारम्भ करेंगे। सुनने में ये किसी पाश्चात्य परी-कथा की कल्पना लगती है जिसमे राजकुमारी अपने सपनों के राजकुमार की राह देखती रहती है जो एक दिन सफ़ेद घोड़े पर आकर उसे ऐसी दुनिया में उड़ा ले जाएगा जहां सिर्फ़ प्यार हो और नफ़रतों के लिए कोई जगह न हो ।
भगवान विष्णु के अब तक हुए सभी अवतारों में श्रीराम और श्रीकृष्ण जन-साधारण में सर्वाधिक लोकप्रिय हुए हैं क्योंकि इन्हे घर-घर में पूजा जाता रहा है । भगवान श्रीराम त्रेता युग में पैदा हुए तो भगवान कृष्ण द्वापर में जिसके बाद ही कलियुग का आरंभ माना जाता है । इन दोनों ही ने अपने-अपने युग में धर्म की पुनः स्थापना की जिनकी लीलाओं का वर्णन हम आज कलियुग में करते हैं । इनका जीवन-दर्शन कलियुग में हमें धर्म के मार्ग पर चलते रहने की प्रेरणा देता है । लेकिन इन दोनों के व्यक्तित्व में ज़मीन-आसमान का अंतर है ।
एक तरफ़ जहां भगवान राम अयोध्या के महल में पैदा हुए वहीं भगवान कृष्ण मथुरा के कारागृह में, श्रीराम का बचपन क्षत्रिय कुल के राजकुमार के रूप में बीता तो श्रीकृष्ण का बचपन गाय चराने वाले ग्वाले के रूप में... लेकिन समय के फेर से भगवान भी नहीं बच सके ! महलों में पले-बढ़े राम को अपना राज्याभिषेक छोडकर 14 वर्षों का वनवास भोगना पड़ा और वनवासी कहलाए वहीं गोकुल की गलियों में खेलने वाले कृष्ण को राजपाट का सुख मिला और वे द्वारकाधीश कहलाए । प्रभु श्रीराम बचपन से ही जितने धीर-गंभीर प्रकृति के थे श्रीकृष्ण उतने ही नटखट और चंचल स्वभाव के थे।  रामभक्त गोस्वामी तुलसीदासजी ने श्रीराम की बाल्यावस्था का वर्णन करते हुए लिखा है कि
"ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनियाँ ,
तुलसीदास अति आनंद देखके मुखारविंद ,
रघुवर छबि के समान रघुवर छबि बनियाँ ,
ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनियाँ। "
वहीँ वात्सल्य रस के शिरोमणि कवि सूरदास जी के शब्दों में बालगोपाल कृष्ण माता यशोदा के डांटने पर उनसे बड़ी ही मासूमियत से कहते हैं कि
"मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो ,
भोर भये गैयन के पाछे, मधुबन मोहि पठायो। "
भगवान विष्णु के इन दोनों रूपों के चरित्र में इतना अधिक विरोधाभास है कि जहाँ एक तरफ़ प्रभु श्रीराम शिवजी के धनुष पिनाकी का विग्रह करके माता सीता के स्वयंवर को जीतने के उपरांत सीताजी का वरण करते हैं वहीं रुक्मणी से विवाह के लिए श्रीकृष्ण सारी परंपराओं को तोड़कर उन्हें भगा ले जाते हैं। जहाँ श्रीराम सदैव एक पत्नीधारी रहने का सीता जी को वचन देते हैं वहीं श्रीकृष्ण की अनेक रानियां हैं और राधा उनका सच्चा प्रेम है लेकिन राधा से उन्होंने विवाह नहीं किया । "रघुकुल रीत सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाये ", श्रीराम अपने कुल की इसी विशेषता का अनुसरण करते हुए सदा अपने वचनों पर अडिग रहते हैं परंतु श्रीकृष्ण राधारानी से किये अपने वादे भूल जाते हैं। क्षत्रिय योद्धा श्रीराम ने कभी रण में पीठ नहीं दिखाई लेकिन श्रीकृष्ण को जरासंध से युद्ध में रणभूमि छोड़कर भागना पड़ा, इसीलिए उन्हें रणछोड़ दास भी कहा जाता है। भगवान कृष्ण ने मनुष्य रूप में जन्म लेने के बाद भी अपने जन्म के समय से ही कई अद्भुत चमत्कार दिखाने शुरू कर दिए थे जबकि भगवान राम ने श्री विष्णु का अवतार होते हुए भी रावण वध हेतु वानरों की सहायता ली। गौतम ऋषि के श्राप से देवी अहिल्या को मुक्त करने वाले राम जब अयोध्या लौटते हैं तो अयोध्या के लोग दीपोत्सव मानते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर अपने सौ पुत्रों की मृत्यु से आहत गांधारी के श्राप से कृष्ण अपनी द्वारका नगरी को नहीं बचा पाते, ऐसी मान्यता है कि इसी श्राप के प्रभाव से द्वारका हर युग में समुद्र में समा जाती है और यही डूबी हुई नगरी आज की द्वारका के समीप बेट द्वारका के नाम से प्रसिद्द है जहाँ समुद्र में एक प्राचीन विकसित नगर के अवशेष पाए गए हैं। आपमें से कइयों के मन में शायद ये विचार चल रहा होगा कि श्रीराम को गृहस्थ जीवन का सुख नहीं मिला और श्रीकृष्ण ने अपनी समस्त रानियों के साथ गृहस्थ जीवन का आनंद उठाया , जहाँ प्रभु श्रीराम गृहस्थ होकर भी गृहस्थ जीवन के बंधनों से मुक्त दिखाई पड़ते हैं वहीँ श्रीकृष्ण ने तो मथुरा से लेकर द्वारका तक सबको अपनी माया में बांध रखा है लेकिन फ़िर भी मेरे विचार में श्रीराम सांसारिक माया से विरक्त नहीं हैं जबकि श्रीकृष्ण मुझे संसार के रिश्ते-नातों के प्रति निर्मोही दिखाई पड़ते हैं। ऐसा मुझे इसलिए लगता है क्योंकि रावण द्वारा सीता जी के हरण के पश्चात् श्रीराम किसी भी साधारण मनुष्य की तरह  ही अपनी पत्नी के वियोग में संताप करते हैं जबकि दूसरी ओर श्रीकृष्ण सभी गोकुल वासियों और गोपियों को अपने विरह में छोड़कर मथुरा आ जाते हैं और फ़िर कभी वापिस नहीं जाते बल्कि उद्धव जी से गोपियों के लिए सन्देश भी भिजवाते हैं कि वे उन्हें भूल जाएं। फ़िर आगे चलकर श्रीकृष्ण महाभारत के युद्ध में भी अर्जुन को गीता का यही उपदेश देते हैं कि "मनुष्य शरीर नश्वर है केवल आत्मा अमर है इसलिए हे पार्थ! तू सांसारिक रिश्तों की इस माया से निकलकर अधर्म के विरुद्ध धर्म की इस लड़ाई का प्रतिनिधित्व कर। " श्री सीता-राम के वैवाहिक जीवन का दुखद अंत होने के बावजूद उनकी प्रेम कहानी आदर्श है जबकि श्री राधा-कृष्ण का नाम एक अधूरी प्रेम कहानी का पर्याय है किंतु राधा-कृष्ण का पवित्र प्रेम किसी भी सांसारिक रिश्ते की मर्यादा में बांधा नहीं जा सकता क्योंकि उस प्रेम की कोई थाह नहीं पा सकता।
रामायण मूल रूप से दक्षिण भारत की कथा मानी जाती है और महाभारत उत्तर भारत की, लेकिन जहाँ एक तरफ उत्तर भारत के मंदिरों में विष्णु भगवान के राम और कृष्ण अवतारों की पूजा होती है वहीं दक्षिण भारत के अधिकांश मंदिरों में इन अवतारों की बजाय श्री विष्णु की ही अलग-अलग रूपों में पूजा की जाती है जिन्हें आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी तो केरल में पद्मनाभ स्वामी के नाम से जाना जाता है।
संक्षेप में कहें तो श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं तो श्रीकृष्ण की लीलाएं सारी परंपराओं और मर्यादाओं के दायरे से परे हैं ; श्रीराम सदैव धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं तो श्रीकृष्ण कर्म के मार्ग पर.. और मनुष्य का कर्म ही उसका धर्म है। श्रीमदभागवत गीता विश्व का एकमात्र ऐसा धार्मिक ग्रंथ है जो किसी देवी-देवता की स्तुति या उनके चमत्कारों की कथा से बढ़कर निरपेक्ष रूप से मनुष्य को केवल और केवल अपने कर्म करने की शिक्षा देता है। आज समस्त भौतिक सुख-सुविधाओं के होते हुए भी मनुष्य के जीवन में नैराश्य और नकारात्मकता हावी होती जा रही है, विश्व की एक बड़ी आबादी मानसिक अवसाद से ग्रसित है, ऐसे में विभिन्न धर्म-समुदाय की सीमाओं से परे जाकर कर्म-प्रधान ग्रंथ गीता सम्पूर्ण मानव जाति के लिए भारत की एक अनमोल भेंट है।
"कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन " अर्थात तेरा कर्म करने में ही अधिकार है , उसके फलों में कभी नहीं.. जीवन को चलायमान रखने के लिए ये वाक्य निःसन्देह ही संजीवनी बूटी के समान है।


Monday, 25 May 2020

धर्मांतरण के दौर में हिंदू धर्म का अस्तित्व



अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है और जैसा कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के मुख्य पुरातत्वविद श्री के.के.मोहम्मद ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि विवादित ढांचे के नीचे एक भव्य मंदिर होने के प्रमाण उन्हें मिले हैं,उनके इसी दावे पर अब और पुख़्ता मुहर लगनी शुरू हो गयी है जब आज विवादित ज़मीन की खुदाई में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, शिवलिंग, विशाल स्तंभ और पुष्प-चक्र जैसी अनेकों ग़ैर-इस्लामिक चीज़ें मिल रही हैं। वैसे तो कहा जाता है कि "सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती" लेकिन ऐसा लग रहा है मानों अदालत के निर्णय पर संदेह करने वालों के लिए शायद इन वस्तुओं के ज़रिये प्रभु श्रीराम ने ख़ुद अपने अस्तित्व का प्रमाण प्रस्तुत किया है। 
भगवान राम को एक आदर्श राजा भी माना गया है और कहा जाता है कि राम-राज्य में कोई दुखी नहीं था और चारों ओर सुख-समृद्धि थी। यही कारण है कि कलियुग में राम-राज्य स्थापित करने की कल्पना की जाती है जिसे कुछ धर्म-निरपेक्ष लोग हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा से जोड़कर देखने लगते हैं। श्रीराम किसी एक धर्म के नहीं बल्कि संपूर्ण भारतीय संस्कृति के शलाका पुरुष हैं, लाखों-करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं लेकिन स्वयं भगवान को भी इस हिन्दू बहुल राष्ट्र में अपने हिस्से की ज़मीन वापिस पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। रामलला को भी अपने जन्म-स्थान का प्रमाण-पत्र पाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगानी पड़ी और दशकों तक फ़ैसला आने का इंतज़ार करना पड़ा। त्रेता युग में तो श्रीराम ने वनवास 14 वर्षों में पूरा कर लिया था लेकिन कलियुग के उनके इस टैंट-रुपी वनवास में तो सदियां निकल गयीं। दुनिया के कई देशों में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जाता है जिस पर वहां की सरकार भी कोई ध्यान नहीं देती, लेकिन भारत ऐसा अनोखा और एकमात्र देश है जहाँ बहुसंख्यक समाज को ही अपने इष्टदेव के जन्म-स्थान पर उनके मंदिर पुनर्निर्माण के लिए पीढ़ियों तक संघर्ष करना पड़ा! राम-मंदिर मुक़दमे में अल्पसंख्यक समुदाय को भी अपने तमाम सबूतों और गवाहों को अदालत में पेश करने का समान अवसर दिया गया जिनका गंभीरता-पूर्वक अध्ययन भी किया गया और भारत की सर्वोच्च अदालत ने इस पूरे प्रकरण का फ़ैसला धार्मिक आधार पर नहीं बल्कि पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर किया, जो कि अन्य किसी भी कैथोलिक या इस्लामिक देश में मुमकिन ही नहीं है । मेरे विचार में संपूर्ण विश्व में धर्म-निरपेक्षता की इससे बड़ी कोई मिसाल नहीं हो सकती।
अयोध्या के राजा राम को भले ही अपनी ही नगरी में अपना अस्तित्व सिद्ध करने के लिए संघर्ष करना पड़ा हो लेकिन बुंदेलखंड में बसे ओरछा में श्रीराम को राजा का दर्जा प्राप्त है ; यहाँ का रामराजा मंदिर देश का इकलौता मंदिर है जहाँ श्रीराम की एक राजा के रूप में पूजा-उपासना की जाती है। ओरछा के राजा राम को मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों के द्वारा रोज़ाना "गार्ड ऑफ़ ऑनर " भी दिया जाता है और राजा राम को राजसी खाद्य पदार्थों का ही भोग लगाया जाता है। हम जानते हैं कि लगभग हर भारतीय भाषा के प्रमुख कवियों ने रामायण का अपनी भाषा में अनुवाद किया है लेकिन भारत के बाहर भी कई देशों में रामायण का अनुवाद किया गया है। भारत,नेपाल और श्रीलंका के अलावा भी कई देशों में श्रीराम की इस पुण्य कथा के प्रमाण मिलते हैं, यही कारण है कि मॉरीशस, म्यांमार,कंबोडिया,लाओस,थाईलैंड,मलेशिया,इंडोनेशिया और फिज़ी जैसे कई देशों में आज भी राम-लीला का मंचन किया जाता है। इन सभी देशों में सबसे आश्चर्यजनक नाम है इंडोनेशिया का क्योंकि इंडोनेशिया पूरी दुनिया में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला राष्ट्र है लेकिन इंडोनेशिया के मुसलमान हमेशा से कहते आये हैं कि "इस्लाम हमारा धर्म है लेकिन रामायण हमारी संस्कृति है।" इंडोनेशियन लोगों के रामायण के प्रति इस लगाव और सम्मान की झलक हमें इंडोनेशिया की संस्कृति में साफ़ देखने को भी मिलती है।काश कि भारत के हमारे मुस्लिम भाई-बहन भी विदेशी आक्रमणकारी बाबर की जगह इसी धरती पर पैदा हुए राम को अपनी संस्कृति का हिस्सा मान पाते तो मंदिर-मस्जिद का कोई झगड़ा ही न होता। 
हम सब जानते हैं कि श्रीराम की सेना ने लंका तक जाने के लिए समुद्र में राम-सेतु का निर्माण किया था , अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी सेटेलाइट द्वारा ली गयी तस्वीरों के आधार पर भारत और श्रीलंका के बीच मानव निर्मित पुल के अस्तित्व की पुष्टि की है और गूगल मैप पर भी बारीकी से देखने पर हमें दोनों देशों को जोड़ती हुई एक रेखा दिखाई पड़ती है। श्रीलंका में राम-सेतु शुरू होने के पहले एक साइन-बोर्ड लगाया गया है जिस पर इसे "एडम्स ब्रिज " का नाम दिया गया है, ज़ाहिर है कि मुग़लों और ईसाई मिशनरियों ने हमेशा से ही सनातन संस्कृति के प्रतीक-चिन्हों को मिटाने की कोशिश की है और आज के दौर में कुछ तथाकथित बुद्धिस्ट संस्थाएं भी यही काम कर रही हैं जो बुद्ध के नाम पर आदिवासी और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों का धर्म-परिवर्तन करा रही हैं।
पिछले कुछ दशकों में भारत में धर्मांतरण तेज़ी से फैल रहा है जिसके मूल में है पुरातन काल में ब्राह्मणों द्वारा किया गया जातिगत भेदभाव और आधुनिक काल में जिसे पोषित किया है भारत की अशिक्षा, ग़रीबी और वामपंथी विचारधारा ने । आज केरल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग धर्म-परिवर्तन करके तथाकथित रूप से बौद्ध और ईसाई बन रहे हैं लेकिन आरक्षण का लाभ लेने के लिए काग़ज़ों पर ये SC/ST हिन्दू ही रहते हैं । धर्म-परिवर्तन के बदले ये बौद्ध और मिशनरी संस्थाएं इन लोगों को अच्छी शिक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं । दूसरी तरफ़ पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में हिंदुओं और सिखों का जबरन धर्म-परिवर्तन कराया जाता रहा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के एक दूरस्थ इलाक़े में हुई दो साधुओं की नृशंस हत्या के मूल में भी कहीं न कहीं उस क्षेत्र में तेज़ी से फ़ैल रहा धर्मांतरण भी एक मुख्य  कारण है । वामपंथी शहरी नक्सलवादियों के पाताल लोक में इस तरह की साज़िशें धरती के नीचे बहने वाले गर्म लावे की तरह सतत सक्रिय रहती हैं। 
श्रीराम के साथ ही हमारे भगवान श्रीकृष्ण भी ग्लोबल हैं जिसमें सबसे बड़ी भूमिका है International Society of Krishna Consciousness यानि कि इस्कॉन की जिसके द्वारा पूरे विश्व में "हरे कृष्णा " आंदोलन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई प्रमुख शहरों में इस्कॉन द्वारा भव्य कृष्ण मंदिरों का निर्माण कराया गया है। इस संस्था की सबसे बड़ी खासियत है लाखो की संख्या में इससे जुड़े विदेशी अनुयायी जो दूसरे धर्मों के होते हुए भी सदा कृष्ण-भक्ति में लीन रहते हैं। इसीलिए किसी भी अन्य कृष्ण मंदिर की तुलना में इस्कॉन मंदिर के अंदर का दृश्य बहुत ही अलग होता है जहाँ सैंकड़ों विदेशी भारतीय परिधान पहने हारमोनियम,ढोलक,तबले और झांझ बजाते, हरे कृष्णा गाते हुए और श्री कृष्ण की धुन में नाचते दिखाई देते हैं। मेरा निजी मत है कि श्रीराम के चरित्र को समझना पाश्चात्य संस्कृति में पले-बढे विदेशियों के लिए आसान नहीं है, शायद इसीलिए हिंदू धर्म से ख़ुद को जोड़ने के लिए श्रीकृष्ण की भक्ति उन्हें सरलतम मार्ग लगा। बहरहाल, श्रीकृष्ण हों या श्रीराम... अंततः दोनों एक ही हैं  जो अपने जीवन चरित्र से मानव जाति को सदैव धर्म का अनुसरण करने की प्रेरणा देते हैं। 
भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म सदा से ही पश्चिमी देशों के लिए आकर्षण और जिज्ञासा का केंद्र रहे हैं। यही वजह है कि बहुत से विदेशी पर्यटक आध्यात्मिक शांति की खोज में भारत का रुख़ करते हैं, उनमें से कई मृत्यु का रहस्य समझने के लिए बनारस जाते हैं, कुछ योग और ध्यान सीखने के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश में ठहरते हैं, कुछ मोक्ष की परिकल्पना को समझने के लिए विश्व के सबसे बड़े इंसानी जमघट कुम्भ मेले में शिरकत करते हैं तो कुछ कामशास्त्र की परिभाषा और काम से अध्यात्म की यात्रा को समझने के लिए खजुराहो के मंदिरों का भ्रमण करते हैं और इन मंदिरों में नौवीं शताब्दी के भारतीय समाज का इतना आधुनिक रूप देखकर आश्चर्य-चकित रह जाते हैं। भारतीय संस्कृति इतनी समृद्ध है कि धर्म, अध्यात्म,ज्ञान, विज्ञान, स्वास्थ्य, चिकित्सा, साहित्य, भाषा, स्थापत्य, चित्रकारी, मूर्तिकला, संगीत, वादन, नृत्य, ज्योतिष, अर्थशास्त्र,राजनीति, पाककला जैसे जीवन के हर क्षेत्र में हमारे पास विश्व को देने के लिए बहुत कुछ है जो अभी भी अछूता है या विदेशी संस्कृति से प्रभावित होकर जिसे हम भुला चुके हैं। शायद यही कारण है कि अन्य धर्मों की तरह हिंदुओं को बलपूर्वक या पैसे का लालच देकर किसी का धर्म-परिवर्तन नहीं करवाना पड़ता, बल्कि हिंदू धर्म से प्रभावित होकर लोग ख़ुद देश-विदेश से चलकर हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति को समझने भारत आते हैं।